आधार कार्ड आज के टाइम में हमारा सबसे बढ़ा पहचान पत्र है। इस लिए आधार को कार्ड अपडेट रखना बहुत ही जरूरी है। अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं हे तोह यह सही बात नहीं है। मैं आपको निवेदन करूँगा की आप जल्द से जल्द आपने आधार को अपडेट करले। इस आर्टिकल पर आपको मैं आधार अपडेट कैसे करे सिखाऊंगा।
टाइम के साथ साथ हमारे कुछ चीज़े बदल जाता है या हम खुद ही किसी पर्सनल चीज़ को बदल देते है जैसे की- एड्रेस और मोबाइल नंबर। इनमे से अगर आपका कई चीज़ चेंज हुआ है तोह उसको अपनी आधार में अपडेट कर देना चाहिए। ताकि भविष्य में आपको कई परेशानी में ना पढ़ना पढ़े। आधार में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

जैसे की आप सबको पता है की आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के मदत से हम आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है। लेकिन UIDAI का नया नियम के अनुसार यूआईडीएआई आधार अपडेट पोर्टल से आप सिर्फ अपनी एड्रेस को ही अपडेट/चेंज कर सकते हो। एड्रेस के एलबा अगर आप किसी और चीज़ को अपडेट करना चाहते हो तोह इसके लिए आपको Adhaar Enrolment Office जाना होगा। आधार नाम, जन्म तारीख, फोटो, रिलेशनशिप, लिंग चेंज करने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – आधार कार्ड नाम, जन्म तारीख, फोटो, रिलेशनशिप, लिंग चेंज कैसे करे।
यहा पर मैं आपको आधार में दिया एड्रेस को अपडेट कैसे यह बताऊंगा। आधार कार्ड एड्रेस अपडेट/चेंज आप ऑनलाइन कर सकते हो, इसपर कई रूक नहीं है। लेकिन आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर नहीं है तोह पहले करबा ले – आधार मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करे।
ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे, आधार एड्रेस बदले करे
अपनी आधार कार्ड पर लिखा एड्रेस को चेंज करने के लिए आपको जाना होगा resident.uidai.gov.in के लिंक पर। इस लिंक को आप Copy करके ब्राउज़र के दूसरे Tab पर paste करके ओपन करले। ऊपर दिए लिंक को ओपन करके Update Aadhaar Detail (Online) पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने Aadhaar Self Service Update Portal का पेज आपने होगा। इस पेज पर आपको Update Address पर क्लिक करना है.
Update Address पर क्लिक करने के बाद जो पेज आपने होगा उसपे आपको आधार से Login करना होगा। अपनी Aadhaar Number और Security Code डालकर Send OTP पर क्लिक करदे। अब आधार पर Registered Mobile नंबर पर sms से एक कोड आएगा उसको डालकर Login पर क्लिक करके लॉगिन हो जाइये।
यहां पर आपको Have Address Proof चुनकर Submit करना है।
अब आपके सामने आधार कार्ड सुधार फार्म आपने होगा। यहा पर आपको अपनी बर्तमान Address डालना है। एड्रेस आपको English और Local Language दोनों में देना है अलग अलग बॉक्स पर। बहुत ही साबधानी से एड्रेस डालकर Submit Update Request पर क्लिक करदे।
अपने जो एड्रेस डाला उसको चेक करके Θ I Confirm That… पर टिक करके Proceed पर क्लिक करना है।
अब आपको एक Document कॉपी अपलोड करना है self attested करके। एक बात का धेन रखे जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर रहे हो उसपे आपके Current Address लिखा होना चाहिए। कोनसी डॉक्यूमेंट (पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड…) अपलोड कर रहे हो चुनकर Choose File पर डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करके Submit पर क्लिक कर दीजिये।
इस पेज पर आपको BPO Service Provider चुनना है। यहा पर आपके नजदीकी BPO का लिस्ट मिल जायेगा उसमे से आप किसी एक को चुन सकते हो। अगर एक ही दिख रहा है तोह उसको चुनकर Submit पर क्लिक कर दीजिये।
आपका आधार एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट जमा पढ़ चूका है। अब इसको UIDAI के टीम चेक करेगा, अगर सब कुछ सही रहा तोह 3-5 दिन के अंदर अपडेट रिक्वेस्ट शिकार कर लिया जायेगा। आपको एक URN No भी मिलेगा उसको नोट करके रखिये। इस नंबर को आधार वेबसाइट पर डालकर आप देख सकते हो की आधार कार्ड एड्रेस चेंज हुआ है या नहीं – https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status (कॉपी करके ब्राउज़र के दूसरे तब पर पेस्ट करके आपने कर लीजिये)।
Mera date of birth galat hai usko sahi karwana hai Aur Yeh hai mera date of birth 1998.10.27 Yeh hai mere date of birth
जी बिलकुल बदल सकते है। इसके आप इस आर्टिकल को पढ़े – आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करना है: Aadhar Card DOB Change