आप सबको पता ही होगा आज के समय में आधार कार्ड हमारे लिए सबसे जरूरी दस्ताबेज है। ऐसे में अगर आपके आधार में नाम गलत लिखा हुआ है तो इसका मतलब आपका आधार कार्ड किसी काम का नहीं है। इसको आप किसी भी काम के लिए यूज़ नहीं कर पयोगे। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, UIDAI ने adhar card name change करने का ऑप्शन दिया है। आपके आधार में नाम गलत है तो आप उसको आधिकारिक तरीके से सही करवा सकते हो। इस आर्टिकल में आधार कार्ड में नाम सुधार का ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरीका बताऊंगा।
आधार कार्ड बनवाते समय आपके या आधार ऑफिस के गलती के वजह से कभी कभी आधार में नाम गलत प्रिंट हो जाता है। गलती चाहे किसी का भी हो सही आपको ही करना होगा क्यूंकि आधार कार्ड आपका है। हमारे देश में लड़की के शादी के बाद उसका सरनेम (last name) बदल जाता हे। इस लिए शादी के बाद लड़की चाहते तो आधार कार्ड का नाम बदल सकता है।

अगर आपके पास आधार कार्ड आ चूका है और उसमे आपका नाम गलत है तो आपके पास adhaar card name change करने के सिवा ओर कई ऑप्शन नहीं है। आधार में नाम और सरनेम बदलने का दोनों तरीका उपलब्ध है। आप जैसे चाहो आपने आधार कार्ड नाम चेंज कर सकते हो – ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप ऑनलाइन आधार नाम चेंज नहीं करना चाहते हो तो आप आधार ऑफिस में जाकर भी aadhaar card name change करवा सकते हो।
आधार कार्ड नाम परिवर्तन आवश्यक दस्तावेज
Supported PoI Documents for Changing Name | |
1. Passport 2. PAN Card 3. Ration/ PDS Photo Card 4. Voter ID 5. Driving License |
6. Arms License 7. Photo Bank ATM Card 8. Photo Credit Card 9. Pensioner Photo Card 10. Freedom Fighter Photo Card |
आधार कार्ड में नाम और सरनेम बदले चेंज करे
आज भी आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सरे आर्टिकल मिल जायेगा जहां ऑनलाइन आधार कार्ड नाम चेंज करना सिखाया जा है। लेकिन आपको बता दू की वोह सब पुराना आर्टिकल है, अभी के नियम अनुसार ऑनलाइन आधार नाम चेंज नहीं किया जा सकता। पहले हम UIDAI के वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते थे, लेकिन आज के समय में ऐसा करना सम्भव नहीं है। यह इस लिए बंद किया गया है क्यूंकि कुछ लोग गलत तरीके से आधार कार्ड नाम को चेंज करके उसको गलत काम के लिए यूज़ कर रहे थे।
आधार नाम चेंज ऑनलाइन नहीं होता तो कैसे करेंगे! ऑफलाइन कर सकते हो। मेरे कहने का मतलब आधार ऑफिस में जाकर कर सकते है। हां मुझे पता है की आपको ऑफिस जाना अच्छा नहीं लगता, लेकिन इसके अलावा आपके पास कई ओर तरीका नहीं है। कुछ Banks/Post Offices में भी आधार का काम होता है आप चाहो तो वोहा जाकर भी आधार नाम सुधार करवा सकते हो।
यह भी पढ़ – Ayushman Bharat Beneficiary List
Aadhar Correction Form Download PDF
आपके नजदीकी आधार ऑफिस किस जगह पर है यह आप ऑनलाइन देख सकते हो। इसके बारे में एक आर्टिकल पहले ही लिख चूका हु – आधार कार्ड सेंटर कहा पर है पता करे। इस आर्टिकल को पढ़कर आप परमानेंट आधार ऑफिस के साथ साथ जिन बैंक और पोस्ट ऑफिस में आधार का काम होता है उनका एड्रेस देख सकते हो।
Mara adhaer card nhi h
आप आधार रीप्रिंट आर्डर कर सकते हो – Aadhar Card Reprint