राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना | Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan | Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Online Registration | Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2022 | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना {Berojgari Bhatta Yojana}:- हमारें देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या हैं.जो घटने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. भारत सरकार की तरह से देश में बेरोजगारी को कम करनें के कई प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी बनाई गयी हैं. ताकि भारत में बेरोजगारी के प्रतिशत को कम किया जा सकें. लेकिन साथ ही साथ सभी राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य की बेरोजगारी को कम करनें के लिए कई प्रयास करनें में लगी हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान सरकार के एक ऐसे ही प्रयास के बारें में बात करने वाले हैं.
राजस्थान सरकार ने अपने राज्य की बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता देनें के लिए एक योजना बनाई हैं. जिसे बेरोजगारी भत्ता योजना (Unemployment Allowance Scheme) के नाम से जाना जाता हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करना हैं. इसके लिए राजस्थान सरकार राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करता हैं. तो उन्हें मासिक कुछ राशी दी जाती हैं. जिससे वह अपनी कोशल का विकास कर सकें. जिससे उन्हें काम मिलनें में आसानी हो. इसके लिए उन्हें 2 साल तक मासिक राशी प्राप्त की जाती हैं.
Berojgari Bhatta Yojana [बेरोजगारी भत्ता योजना] क्या हैं?
बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान सरकार की शिक्षित युवाओं के लिए बनाई गयी योजना हैं. वे व्यक्ति जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करनें के बाद भी रोजगार नहीं मिल पता हैं. उन्हें सरकार द्वारा कुछ राशी आर्थिक सहायता के लिए दी जाती हैं. ताकि वह अपना खर्चा चला सकें तथा साथ ही अपने कौशल का विकास कर सकें. जिससें उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकें.
बेरोजगारी भत्ता योजना के क्या उद्देश्य हैं?
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य अपने राज्य के सभी शिक्षित व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त करवाना हैं. इसके लिए उन्हें कुछ राशी भत्ते के रूप में देना ताकि वह सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि कोई और योग्यता प्राप्त करकें रोजगार प्राप्त कर सकें.
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करनें हेतु पात्रता:-
राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने के लिए निम्न शर्तों को पूरा करनें वाला व्यक्ति ही पात्र होगा
- राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता आवेदन करनें के लिए वह राजस्थान का स्थाई निवासी होना जरूरी हैं.
- बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले युवा व युवतियों की स्नातक(Graduation) पूरी होनी जरूरी हैं. अनपढ़ व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता हैं.
- बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करनें वाले परिवार की आय 3 लाख रूपये वार्षिक से कम होनी चाहिए.
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ऐसी किसी भी भत्ता योजना का लाभ नहीं लिया हो.
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में 21 वर्ष से 35 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति भर सकतें हैं.
यह भी पढ़ें:-
- How to Install Mantra Device
- How to Apply Rajasthan Tarbandi Yojna 2022
- how to Apply Madhumakkhi Palan Anudan Yojana
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करनें के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन करनें के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
- जन-आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक पास बुक (SBI Bank only)
- आय प्रमाण-पत्र (तहसीलदार/ नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित)
- स्वघोषित आवेदन पत्र Annexure -1 (तहसीलदार/ नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित)
- विशेष योग्यजन(नि:शक्तजन) होने की दशा में Disability Certificate
- 10th मार्कशीट(जन्मतिथि के लिए)
- स्नातक पास की मार्कशीट या डिग्री
- विवाहित महिला द्वारा आवेदक होनें की दशा में विवाह प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
बेरोजगारी भत्ता योजना से मिलनें वाले लाभ:-
बेरोजगारी भत्ता योजना प्रदेश के कई शिक्षित बेरोजगार युवाओं तथा युवतियों के लिए एक वरदान साबित हुआ हैं. बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवा तथा युवतियां आज बेरोजगारी भत्ते के लिए आसानी से आवेदन कर सकती हैं.लेकिन हमें ये जानना जरूरी हैं कि बेरोजगारी भत्ता योजना से युवाओं को क्या क्या लाभ मिलता हैं. आइये जानते हैं-
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शिक्षित युवाओं को पहलें 2 हजार रूपये तथा युवतियों को 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जाता हैं. वह राशी उन्हें 2 साल तक देय होती थी. ताकि वह अपना खर्चा चला सकें और अपनी कौशल में सुधार ला सकें. जिससे वह रोजगार करनें के काबिल बन सकें. लेकिन हमारें माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस राशी को 2000 व 2500 बढ़ाकर से बढ़ाकर 3000 व 3500 रूपये कर दिया गया. लेकिन इस साल सन 2021 में बढ़ती महगाई को देखते हुए.
बेरोजगारी भत्ता योजना में 1000 रूपये की बढ़ोतरी की हैं. इस प्रकार अब राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने पर लड़कों को 4000 रूपये तथा लड़कियों व महिलाओं को 4500 रूपये की राशी दो साल तक प्रतिमाह प्राप्त होगी. साथ ही उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी देना का प्रयास किया जायेगा.
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए दो प्रकार से आवेदन किया जा सकता हैं.
- स्वम अपनी sso id बनाकर
- Emitra से,
दोनों अलग- अलग माध्यम हैं लेकिन दोनों से आवेदन करने का एक ही प्रोसेस हैं. अब हम Emitra से बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करकें बताने वाले हैं. ई-मित्रा से बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करनें के निम्न स्टेप्स फॉलो करनें होंगे. आइये जानते हैं:-
Step 01:-
सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर(Google Chrome/Mozilla Firebox) में अपनी sso id ओपन करें.
Step 02:-
Utility type services पर क्लिक करें.
Step03:-
Utility type service में आपको Job Seeker Registration Search करना हैं. Employment- Job Seekar Registration पर क्लिक करें.
Step04:-
Ok पर क्लिक करें. इसके बाद आप Employment के Third party portal पर Redirect करेगा.
Step05:-
आपके सामने Job seeker form खुलेगा. पूरा फॉर्म भरें.
Step06:-
पूरा फॉर्म फॉर्म के बाद आपको Designation/Area/NCO code में आपको किस fild में जाना हैं उसकी जानकारी भरनी हैं. तथा Employment Status में अभी वर्तमान में आप क्या कर रहे हैं. तो आपको इसमें बेरोजगार भरना हैं. और इसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना हैं. जिसका साइज़ 1 kb से 200 kb तक हो सकती हैं. इसके बाद आपको would you like to recive notifications by email/sms form eems department? पर चेक मार्क करें और submit बटन पर क्लिक करें.
Step07:-
जैसे ही आप submit बटन पर क्लिक करते हैं. आपको Registration number प्राप्त होगा. इसके बाद आप ok बटन पर क्लिक करें. और अपनें फॉर्म की अच्छे से जाँच करकें final submit पर क्लिक करें.
Step 08:-
Un-Employment Allowance पर क्लिक करें.
Step 09:-
Un-Employment Allowance Request पर क्लिक करना है.
Step 10:-
इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगा उसमें आवेदक की पात्रता दिखाई देगी. आप या तो उन्हें पढ़ सकते हैं. या नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देवें.
Step 11:-
Add New पर क्लिक करें.
Step 12:-
Add New पर क्लिक करनें के बाद आपके पास Job Seeker पर जो भी डिटेल सबमिट की हैं. वो दिखाई देगी.
Step 13:-
इसके बाद पूरी डिटेल चेक करें. उसके बाद Un-Employment Form में आपसे पूछा जायेगा आपने पहलें राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2007/2012 और अक्षत कौशल योजना 2009 में आवेदन किया हैं क्या. आपको यहाँ No ही सेलेक्ट करना हैं. अगर आप Yes सेलेक्ट करते हैं. तो आप इस योजना से बाहर हो जायेंगे. इसके बाद सभी जानकारी भरें और Check Eligibility for Continue पर क्लिक करें.
Step 14:-
अपना आधार नंबर डाले. आधार कार्ड में जुड़े मोबाईल नंबर पर OTP जायेगा. OTP संख्या डालें.
Step 15:-
सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें. और submit पर क्लिक करें.
Step 16:-
चेक बॉक्स पर क्लिक करें. Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 17:-
Continue पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म submit हो चूका हैं. आप Status में देख सकते हैं.
आप इस प्रकार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन offline भरते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना हैं.
- आवेदन करने के पूर्व जो आप आय प्रमाण-पत्र बनवाया हैं. उसपे पूर्ण नोटेरी करवायें. अगर आप पूर्ण नोटेरी नहीं करवाते हैं तो आपका आवेदन रेजिक्ट भी हो सकता हैं.
- आवेदन करते समय अपनें बैंक खाता संख्या और IFSC Code सही से जाँच करकें भरें.
- बेरोजगारी भत्ता चालू होने के बाद आपको हर 6 माह में आपको आपका आवेदन Renew करवाना पड़ेगा. अगर आप समय पर Renew नहीं करवाते हैं तो आपकी मासिक भत्ता बंद कर दिया जायेगा.