राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन (Prasuti Sahayata Yojana)

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2022 | मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना |Prasuti Sahayata Yojana Form Download .pdf | Prasuti Sahayata Yojana Apply Online|प्रसूति सहायता योजना| Prasuti Sahayata Yojana Online Apply Now

Prasuti Sahayata Yojana:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए एक नई योजना का शुभारंभ करते हुए घोषणा पत्र जारी किया गया हैं. जिसे राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2022, के नाम से जाना जाता हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप हमारें आर्टिकल को ध्यान से शुरू से अंत तक पढ़े. क्योंकि हम आपको योजना से जुडी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी देनें वाले हैं. तथा राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए फॉर्म कैसे भरें|

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2022

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना की शुरुआत राज्य स्तर पर की गयी हैं. राजस्थान राज्य की तरह भारत के अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की योजनाएं लागू हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की गर्भवती महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुँचाया जा सकें तथा कोई भी महिला अपनी संतान के जन्म के बाद पैसों की तंगी से किसी भी प्रकार की बीमारी का शिकार नहीं बनें| इस योजना के तहत पुत्री के जन्म पर 21,000 रूपये तथा पुत्र के जन्म पर 20,000 रूपये की राशि प्राप्त होगी. राजस्थान प्रसूति सहायता योजना श्रम विभाग राजस्थान सरकार के तहत कार्य करती हैं. इस योजना का लाभ लेनें के लिए श्रम विभाग में ही आवदेन करना होता हैं|

इस योजना का लाभ पहलें केवल महिला श्रमिक को ही दिया जाता था लेकिन वर्तमान में इस योजना का लाभ पुरुष श्रमिक भी उठा सकते हैं वर्तमान समय में पुरुष श्रमिक या महिला श्रमिक से कोई फर्क नहीं पढनें वाला हैं. इस योजना आवेदन करनें के लिए आवेदक महिला या पुरुष कम से कम 6 महीनें निर्माण श्रमिक होना अनिवार्य हैं.अगर 6 महीनें से कम निर्माण श्रमिक होनें की स्थिति में आवेदन वेद्य नहीं माना जायेगा|

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना form 2022

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2022 का लाभ लेनें वाली गर्भवती महिला की उम्र 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए| गर्भवती महिला के लिए गर्भ का समय काफी परेशानियों से भरा हो सकता हैं. ऐसे में सरकार द्वारा इस योजना का कदम एक उचित कदम हो सकता हैं. राज्य में ऐसी बहुत ही गर्भवती महिलाऐं होगी. जिनके लिए यह योजना एक वरदान साबित हुई हैं. इस योजना के मिलनें वाली सहायता राशि से गर्भवती महिला अपनें अपनी और अपनें बच्चों की अच्छे से देखभाल कर सकती हैं|

हमारें देश में आज ऐसे कई परिवार हैं जिन्हें रोजीरोटी भी नसीब नहीं होती हैं. उन्हें अपनें परिवार का पेट पालनें के लिए काफी मेहनत मसहक्त करनी पड़ती हैं| क्योंकि शिक्षा के अभाव में उन्हें आय से उचित साधन नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में अगर उन्हें गर्भावस्था के दौरान लड़का/लड़की के जन्म पर सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाए तो यह उनकें लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है|

यह भी पढ़ें:-

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2022

योजना का नाम :- राजस्थान प्रसूति योजना 2022.

Launched by :- Labour Department Of Rajasthan.

Work Under :- State Government of Rajasthan.

Lavel Of Scheme :- Only Rajasthan State.

योजना से लाभ :- लड़की के जन्म पर 21,000 रूपये की सहायता राशि तथा लडकें के जन्म पर 20,000 की सहायता राशि|

योजना के लाभार्थी :- राजस्थान राज्य की श्रम विभाग में पंजीयन परिवार की सभी गर्भवती महिलाऐं|

Rajasthan Prasuti Sahayata Application form Pdf 2022 Apply Online

Raj Prasuti Sahayata Scheme Apply Online

Official Link :- https://labour.rajasthan.gov.in/

राजस्थान प्रसूति योजना 2022 हेतु आवश्यक दस्तावेज:-

राजस्थान प्रसूति योजना का लाभ लेनें के लिए निम्न जरूर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी|

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जन आधार कार्ड
  • आवेदक की उम्र का सबुत
  • अस्पताल का संस्थागत प्रसव होने का प्रमाण पत्र या डिस्चार्ज टिकिट
  • वर्तमान में जीवित बच्चों की संख्या का घोषणा पत्र
  • बैंक की पास बुक की फोटो प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड की फोटो प्रति
  • नियोजक/ ठेकेदार द्वारा घोषित 90 दिन का प्रमाण पत्र

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना का लाभ कौन कौन ले सकता हैं ?

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेनें के लिए नियम व् शर्तें हैं:_

  • आवेदक करने वाली महिला राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता महिला की उम्र आवेदन बच्चे के जन्म के समय 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ वर्तमान में जीवित सिर्फ दो बच्चों तक ही मिलेगा| इसके बाद होनें वाली संतान के लिए इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा|
  • ममता कार्ड होना अनिवार्य हैं. जो गर्भवती महिला द्वारा समय समय पर आंगनबाड़ी में टीका लगानें पर मिलता हैं|
  • आवेदन करनें वाली महिला का शिशु प्रसव सरकारी अस्पताल में होना जरूरी हैं|
  • इस योजना के लिए शिशु प्रसव के बाद 3 महीनें/90 दिन तक इस योजना में आवेदन कर सकते हैं|
  • आवेदन के समय किसी महिला की पहलें दो संतान हैं लेकिन उनके जन्म के समय इस योजना का लाभ नहीं लिया गया या प्रसूति सहायता योजना के लिए आवेदन नहीं किया गया हैं तो तीसरी संतान के लिए इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि इस योजना का लाभ प्रथम दो संतानों तक ही दिया जाता हैं.
  • अगर किसी महिला के एक साथ जुड़वाँ संतान पैदा होती हैं. तो इस स्थिति में एक बार ही आवेदन मान्य होगा. वह महिला अपनी तीसरी संतान के लिए भी आवेदन कर सकती हैं.
  • आवेदन कर्ता महिला या पुरुष को पुत्री संतान के जन्म पर 21,000 रूपये तथा पुत्र संतान के जन्म पर 20,000 रूपये की सहायता राशि प्राप्त होगी|

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान हैं. हम आपको बहुत ही आसान तरीकें से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करनें की प्रक्रिया बतानें वाले हैं. निम्न स्टेपस को फॉलो करकें आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

  1. सबसे पहलें अपनी SSO ID लॉग इन करें|
  2. अपनी SSO ID में Citizen Apps खोलें और LABOUR DEPARTMENT MANAGEMENT SYSTEM पर क्लिक करें|
  3. BOCW walfare Board पर क्लिक करें|
  4. Apply For Schime पर क्लिक करें|
  5. प्रसूति सहायता योजना पर क्लिक करें|
  6. Beneficiary Registration Number डालें|
  7. Candidate Name सेलेक्ट करें|
  8. Gender of Child ऑप्शन में अपनी जन्मी संतान का Gender सेलेक्ट करें|
  9. Hospital Category में सरकारी हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटल जिस हॉस्पिटल में प्रसव हुआ हैं सेलेक्ट करें|
  10. Hospital Name में प्रसव हुआ हैं उस हॉस्पिटल का नाम डालें|
  11. Construction Worker Certificate Details में अपनें नियोजक या ठेकेदार की डिटेल भरें|
  12. संस्थागत प्रसव होने का प्रमाण-पत्र (अस्पताल का डिस्चार्ज टिकट) अपलोड करें|
  13. पिछले 12 माह का हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक के रूप में 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र अपलोड करें|
  14. Send Request पर क्लिक करें| आपका सबमिट हो चूका हैं| डिपार्टमेंट द्वारा अपनी जाँच पूरी होनें के बाद लाभार्थी के खाते में सीधे सहायता राशि डाल दी जाएगी|

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की और कोई भी जानकारी प्राप्त करनें के लिए तथा अपनी सहायता राशि का नहीं मिलनें पर राजस्थान प्रसूति सहायता योजना हेल्प लाइन नंबर :- 1800 – 180 – 6127 पर कॉल करें| दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार की योजना तथा ई-मित्र से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी हैं तो हमें मेल करें| या हमें कमेंट करें| हम जल्द से जल्द आपकें सवालों का जवाब जरूर देंगे|

Leave a Comment