Aadhaar Card – आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

Aadhaar Card ke Liye Aavedan Kaise Kare | How to Apply for New Aadhaar Card | आधार celc आवेदन कैसे करें | आधार pvc card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | ईमित्र फ्री आधार कार्ड एनरोलमेंट टेबलेट के लिए आवेदन |

आधार कार्ड (Aadhaar card) भारतीय निवासियों के लिए जारी किया जाने वाला एक विशिष्ट पहचान संख्या है | भारत में आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी UIDAI नाम की एक संस्था ने ले रखी है | अगर आप भी आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, के बारे में जानना चाहते हो तो लेख के साथ बने रहे |

बता दे, आधार एक 12 अंकों की संख्या है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशिष्ट डेमोग्राफिक (Demographic) बायोमेट्रिक (Biometric) डेटा के आधार पर बनाई जाती है | आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI की स्थापना 2016 में की गयी थी, तथा भारत में आधार कार्ड बनने की शुरुआत 2009 में हुई थी |

आधार जारी करने वाली संस्था का नामभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
आधार कस्टमर केयर नंबर1947
आधार कार्ड की शुरुआतSeptember 2010
आधार कार्ड की वैधताआजीवन
नामांकन केंद्रों की संख्या30,000 से अधिक
नामांकन की संख्या119 करोड़ (लगभग)
प्रमुख लोगजे. सत्यनारायण (IAS, अध्यक्ष, UIDAI )पंकज कुमार (IAS , CEO, UIDAI)

यह भी पढ़ें:-

आधार कार्ड योग्यता (Aadhar Card Eligibility)

आवेदक को आधार कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है:-

  • भारत में नवजात शिशु से लेकर वृद्ध तक हर कोई आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है | 5 वर्ष से कम उम्र के लिए के लिए बनाये जाने वाले आधार कार्ड को बाल आधार नाम से जानते है |
  • इसके अलावा, NRI (एनआरआई) तथा जो विदेशी व्यक्ति 12 माह से अधिक समय से भारत में रहता हो, आधार के लिए योग्य है | ये UIDAI का नियम है तथा विदेशी अपने पासपोर्ट के आधार पर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |

आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Aadhaar Card)

आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए दो प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है- पत्ते का प्रमाण पत्र तथा पहचान का प्रमाण पत्र | इन दस्तावेजों के बारे में आप निम्नलिखित प्रकार से जान सकते हो |

पहचान का प्रमाणपत्ते का प्रमाण
पैन कार्डपासपोर्ट
जन्म प्रमाण पत्रराशन/पीडीएस कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड के लिए नाम दर्ज करने के चरण

Aadhaar Card ke Liye Aavedan Kaise Kare | How to Apply for New Aadhaar Card | आधार celc आवेदन कैसे करें | आधार pvc card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | ईमित्र फ्री आधार कार्ड एनरोलमेंट टेबलेट के लिए आवेदन |
  • Step 1: सबसे पहले आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार एनरोलमेंट सेंटर खोजे |
  • Step 2: वहां कुछ जानकारी पूछी जाएगी, के साथ फॉर्म भरे |
  • Step 3: आवश्यक दस्तावेजों को जमा करे |
  • Step 4: अपनी बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) जानकारी प्रदान करे |
  • Step 5: अपनी नामांकन रसीद को प्राप्त करें |
  • Step 6: आधार कार्ड के लिए नामांकन करना बिलकुल फ्री है |

बाल-आधार (Baal Aadhaar)

नवजात बच्चे या फिर 5 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए जारी किया जाने वाले आधार कार्ड को “बाल आधार” कार्ड कहा जाता है | बाल आधार कार्ड में बालिक नागरिकों की तुलना में कार्डधारक के फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी सम्मिलित नहीं की जाती |

  • Step 1: सर्वप्रथम यूआईडीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये, वहां पर अपने आसपास स्थिति आधार नामांकन केंद्र खोजे |
  • Step 2: बच्चें का आधार के लिए माता-पिता में से किसी एक को प्रमाणीकरण के लिए अपना आधार नंबर देना होगा, और बाल आधार को माता पिता के आधार से जोड़ दिया जायेगा |
  • Step 3: बाल आधार के लिए सभी आवश्यक जानकारी के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करे | बच्चे/नाबालिग का फोटो लिया जायेगा | अगर बच्चा 5 वर्ष से कम उम्र का है तो कोई बॉयोमीट्रिक्स जानकारी दर्ज नहीं की जाएगी |
  • Step 4: इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद, अपनी पावती पर्ची प्राप्त कर लेवे |
  • Step 5: बाल आधार कार्ड में डाले गये मोबाइल नंबर एक वेरिफिकेशन SMS भेज दिया जायेगा | इसके बाद, बाल आधार को आवेदक के बताये पत्ते पर भेज दिया जायेगा |

आधार कार्ड की स्थिति जांचें (Check Aadhar Card Status)

अगर आपके अपने आधार कार्ड की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने चाहते हो तो सबसे पहले आधार की अधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर चले जाए. यहाँ ‘मेरा आधार’ टैब के अन्दर ‘आधार स्थिति जाने’ पर क्लिक करें |

आपने आधार कार्ड की वर्तमान स्थिति को जांचने के लिए या ट्रैक करने के लिए आपना नामांकन नंबर दर्ज करे, जो आधार एनरोमेंट के समय आपको दी जाती है |

आधार कार्ड डाउनलोड/प्रिंट करें

अगर आपके आधार कार्ड का नामांकन सफलतापूर्वक हो गया है और अभी तक आपको डाक से आपका आधार कार्ड प्राप्त नहीं है तो ऐसे में आप आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके, उसका प्रिंट निकाल सकते है, इसे ई-आधार नाम से जाना जाता है |

आपके द्वारा डाउनलोड किया गया आधार सभी स्थानों पर स्वीकार किया जायेगा | अपना आधार डाउनलोड करने के लिए आधार की अधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर जाए |

आधार कार्ड सत्यापन (Aadhar Card Verification)

अगर आप अपने आधार कार्ड को सत्यापित करना चाहते हो तो नीचे बताई गयी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड सत्यापन सफलतापूर्वक कर सकती हो |

  • Step 1: सबसे पहले तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • Step 2: मुख्य पेज पर ‘मेरा आधार‘ टैब के संदर्भ में ‘आधार संख्या सत्यापित करें’ को चुने |
  • Step 3: यहाँ अपने आधार नंबर की 12 अंकीय संख्या दर्ज करे |
  • Step 4: इसके पश्चात्, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा, उसे दर्ज करे |
  • Step 5: फिर अपना एप्लीकेशन (आवेदन) जमा कर दे |

यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी मेल नहीं खाती है तो आप UIDAI टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करे या फिर ऑफलाइन UIDAI सेंटर पर चले जाये |

Leave a Comment