how to Apply Rajasthan Madhumakkhi Palan Anudan Yojana

5/5 - (1 vote)

राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना | how to Apply Rajasthan Madhumakkhi Palan Anudan Yojana | राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे | Rajasthan Madhumakkhi Palan Anudan Yojana 2022 Complete Information |

हमारें देश में बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं| इससे आम जनता ही नहीं बल्कि सरकार भी परेशान हैं| ऐसे में राजस्थान सरकार देश के किसानों को अन्य आय के साधन मुहैया करानें के लिए देश में विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत करती हैं| और उन्हें योजना के रूप में योजना से जुडनें पर अनुदान भी प्रदान करती हैं| ताकि देश के किसान को खेती में भारी नुकसान नहीं हो तथा उन्हें आय के अन्य स्त्रोत भी प्रदान हो सकें| इसलिए राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को अन्य रोजगार प्रदान करनें के लिए राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना की शुरुआत की हैं| इस योजना में मधुमक्खी पालन करनें वाले किसानों को सरकार द्वारा घोषित अनुदान प्रदान किया जाता हैं| आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना 2022 के बारें विस्तार से बात करनें वाले हैं-

लागत का 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान:-

दोस्तों, राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देनें के लिए सरकार ने अनुदान देनें का प्रावधान रखा हैं|

राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना में अनुदान निम्न प्रकार देय होगा|

  • 8 फ्रेम वाली प्रति कॉलोनी की लागत 2000 रूपये का 40 प्रतिशत अथवा 800 रूपये दोनों में जो भी कम हो वह देय होगा|
  • मधुमक्खी पालन बॉक्स की लागत 2000 रूपये का 40 प्रतिशत अथवा 800 रूपये, दोनों में से जो भी कम होगा वह देय होगा|

राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना राजस्थान के इन जिलों में लागू:-

राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना राजस्थान के कुल 25 जिलों में लागू की गयी हैं|

जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना राजस्थान के 25 जिलों (अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सिरोही, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, बारां, हनुमानगढ़ और करौली) में तथा 3  प्रोग्राम एरिया(मोगरा, जनजातीय और मेवात) में लागू की गयी हैं|

योजना में लाभार्थी को अधिकतम 50 कालोनीयों पर अनुदान देय:-

दोस्तों, जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना में एक लाभार्थी को अधिकतम 50 कॉलोनी तथा 50 मधुमक्खी बॉक्स पर ही अनुदान राशि देय होगी|मधुमक्खी प्रजनन के द्वारा उत्पादित मधुमक्खी की श्रेष्ठ कॉलोनियों के अनुसार मधुमक्खी पालन को बढानें पर जोर दिया जा रहा हैं|

राजस्थान मधुमक्की पालन अनुदान योजना की पात्रता:-

राजस्थान मधुमक्की पालन अनुदान योजना की पात्रता निम्न प्रकार हैं:-

  • राजस्थान का निवासी ही राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना का लाभ ले सकता हैं| क्योंकि यह योजना सिर्फ राजस्थान राज्य के लिए ही लागू हैं|
  • इस योजना में सीमांत किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला कृषकों को वरीयता दी जाएगी|
  • मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कृषकों को इस योजना में वरीयता दिए जानें से आदेश हैं|

मधुमक्खी बॉक्स तय specifications हेतु निर्देश:-

दोस्तों, जानकारी के लिए आपको पहलें भी ऊपर बता चुकें हैं की लाभार्थी को ज्यादा से ज्यादा 50 कॉलोनी तक ही अनुदान प्रदान किया जा सकता हैं| इसलिए मधुमक्खी बॉक्स में कुछ specifications भी निश्चित की गयी हैं| 1 मधुमक्खी कॉलोनी में लकड़ी के बनें 8 फ्रेम रहते हैं| जो कि एपस मेलिफेरा प्रजाति मधुमक्खी के लार्वा, अंडा और गर्भित रानी से भरें होते हैं| 8 फ्रेम में से कम से कम एक फ्रेम में 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक प्यूपा तथा एक फ्रेम से 70 से 80 प्रतिशत तक अंडा, लार्वा तथा शहद भी पाया जाता हैं|

एक मधुमक्खी कॉलोनी में लगभग 20 फ्रेम तक खाली फ्रेम भी पाये जा सकते हैंइसके ऊपर के भाग को हनी चेंबर तथा नीचे के भाग को ब्रांड कहते हैं| दोनों भागों में लगभग 1010 फ्रेम लगे होते हैं| हनी चेंबर पर ढक्कन लगा होता हैं| मधुमक्की पालन Box specifications IS 1141, IS 299 और IS 1150 के अनुसार ही लगा होना चाहिए|

यह भी पढ़ें:-

Madhumakkhi Palan Anudan Yojana रजिस्ट्रेशन में खर्चा :-

मधुमक्खी पालन रजिस्ट्रेशन में एक हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिया जाता हैं|

इस योजना के तहत बी ब्रीडर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक सप्लायरों का रजिस्ट्रेशन किया जाना हैं| इसकें लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क एक हजार रूपये की राशि राखी गयी हैं| जो कि एक रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर ली जाती हैं|

राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं|

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदन कर्ता का जन आधार कार्ड
  • आवेदन कर्ता का एड्रेस प्रूफ ( वोटर कार्ड, बिजली का बिल)आदि
  • बैंक की पासबुक
  • जमाबंदी की नक़ल

दोस्तों, राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना के बारें में और किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट जरूर कीजिये| तथा राजस्थान मधुमक्खी पालन अनुदान योजना से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत या कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हेल्पलाइन नंबर 18001801551 पर कॉल कर सकते हैं| या Jdh.css.hort@rajasthan.gov.in पर मेल कर सकते हैं| आपकी किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा|

इसी प्रकार की Emitra से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दूसरे ब्लॉग New Emitra पर भी जाए एक बार.

दोस्तों, आपको हमारे ब्लॉग Aadhar Card Check पर सरकारी योजनाओं और Emitra Form PDF से जुड़ी मजबूत जानकारी देखने को मिल जाएगी. साथ ही, Emitra और सरकारी योजनाओं से जुड़े लगभग सभी Form Download करने के लिए भी सुविधा प्रदान की है. यहाँ से आप Lifestyle & Health केटेगरी वाली सामग्री भी पढ़ सकते हो.

Leave a Comment

https://aadharcardcheck.com/