आधार वर्चुअल आईडी | Aadhar Virtual ID Generate | वर्चुअल आईडी क्या है | आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं | आधार वर्चुअल आईडी कैसे जनरेट करें | आधार कार्ड वर्चुअल आईडी कैसे डाउनलोड करें | generate virtual aadhar number | generate aadhar virtual id | aadhar virtual id kya hai | how to generate virtual id | aadhaar card virtual id
आधार वर्चुअल आईडी (Aadhar Virtual ID Generate):- आधार वर्चुअल आईडी एक 16 अंकों का अस्थायी कोड होता है जिसका उपयोग आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए किया जाता है. आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आधार नंबर की जगह पर आधार वर्चुअल आईडी दे सकते है और अपने आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हो. ऐसा करने से कोई अन्य दूसरा आपके आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता. आप सरकारी या प्राइवेट दोनों स्थानों पर आधार ई-केवायसी कम्पलीट करने के लिए Aadhar Virtual ID प्रदान कर सकते हो.
बता दे, आधार वर्चुअल आईडी का उपयोग ऑफलाइन तरीके से यूआईडीआई पोर्टल से आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए भी किया जा सकता है.
इसे पढ़े:- Aadhaar Agency Registration कैसे करे
Aadhar Virtual ID क्या है?
Aadhar Virtual ID अस्थायी कोड में एक 16 अंकों की संख्या होती है जिसके द्वारा आधार नंबर जनरेट किया जाता है. एक बार में, एक आधार कार्ड के लिए सिर्फ एक ही वर्चुअल आईडी का उपयोग किया जा सकता है, अर्थात् मूल आधार कार्ड को दोबारा प्राप्त करने के लिए Virtual ID का उपयोग नहीं किया जा सकता.
Aadhar Virtual ID को चाहो, जितनी बार जनरेट किया जा सकता है तथा जनरेट हुई वर्चुअल आईडी सिर्फ एक दिन के लिए ही मान्य होती है. एक दिन के बाद, अमान्य हो जाती है.
आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं?
ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि आधार वर्चुअल आईडी आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड होने से बचाती है, लेकिन आपके मन में कभी ना कभी ये सवाल जरुर आया होगा कि आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं. तो आइये निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके इसके बारे में जानते है:-
Step 1:- सर्वप्रथम वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए यूआईडीआई https://uidai.gov.in वेबसाइट पर जाए.
Step 2:- फिर My Aadhar सेक्शन में Virtual ID Generate पर क्लिक करे. ये आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा.
Step 3:- नये पेज पर 16 अंकों के आधार कार्ड नंबर को दर्ज करे और, फिर कैप्चा कोड दर्ज भरे.
Step 4:- इसके बाद, Send OTP (ओटीपी भेजे) पर क्लिक करे.
Step 5:- इतना करते ही, आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे OTP बॉक्स में दर्ज करे.
Step 6:- इसके बाद, Generate VID ऑप्शन पर क्लिक करे. ये आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार वर्चुअल आईडी जनरेट करके भेज देगा.
Step 7:- आपके द्वारा बनायीं गयी ये, वर्चुअल आईडी दूसरी वर्चुअल आईडी बनाने तक वैध रहेगी.
आधार वर्चुअल आईडी SMS द्वारा कैसे प्राप्त होगी?
जैसा कि हमने ऊपर आधार वर्चुअल आईडी जनरेट करने के बारे में जाना है. अब हम, SMS के द्वारा वर्चुअल आईडी कैसे प्राप्त होगी, उनके बारे में चर्चा करने वाले है. तो आइये निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके इसके बारे में:-
Step 1:- SMS के द्वारा वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए GVID के साथ आधार कार्ड के आखरी 4 अंकों को लिखें.
Step 2:- अब इसे, आपने रजिस्टर नंबर से आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS द्वारा भेज दे.
Step 3:- फिर वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए RVID -SPACE टाइप करे.
Step 4:- इसके बाद, आपके आधार के अंतिम 4 अंकों को दर्ज करे और Generate OTP पर क्लिक करे.
Step-5:- इतना होते ही, आपको SMS के द्वारा जनरेट हुए आधार वर्चुअल आईडी का मेसेज प्राप्त होगा.
Step 6:- आपके द्वारा बनायीं गयी ये, Aadhar Virtual ID दूसरी Virtual ID बनाने तक वैध ही रहेगी.
दोस्तों, ऐसी ही आधार कार्ड से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Aadhar Card Check को बुकमार्क करे तथा निरंतर हर छोटी बड़ी जानकारी के लिए यहाँ विजिट करे.