आधार कार्ड पासवर्ड क्या है | Check Aadhar Card PDF Password

आधार कार्ड पासवर्ड | Aadhar Card PDF Password | aadhaar card pdf password | आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे | आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे खोले | पासवर्ड कैसे पता करे आधार कार्ड का | आधार कार्ड का पासवर्ड | आधार पासवर्ड | आधार कार्ड पासवर्ड खोलें | आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड |

आधार कार्ड पासवर्ड (Aadhar Card PDF Password):- भारत सरकार द्वारा संचालित आधार कार्ड को देश की सबसे बड़ी आईडी के रूप में पहचान मिली हुई है. प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक जरूरत किसी ना किसी तरह से आधार कार्ड से जुडी हुई है. पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड आईडी का होना अति आवश्यक है.

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है यानि आपका आधार कार्ड कही खो गया है तो आप UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो, और अपने उपयोग में ले सकते हो, लेकिन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद, वो एक पीडीएफ रूपी फाइल में खुलता है जो एक मजबूत पासवर्ड के साथ सुरक्षित होता है.

आधार कार्ड पासवर्ड क्या है?

Aadhar Card PDF Password:- आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद, वो एक पीडीएफ रूपी फाइल में खुलती है. उस पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है, उसे ही आधार कार्ड पासवर्ड कहा जाता है. आधार कार्ड पासवर्ड में व्यक्ति के नाम के शुरूआती 4 डिजिट को कैपिटल में इस्तेमाल किया जाता है तथा उसके बाद, वर्ष (YY) को लिखा जाता है.

उदहारण 1:- जैसे कि प्रकाश का आधार कार्ड हमने डाउनलोड कर रखा है और उसकी जन्म तिथि 21/05/1998 है तो उनकी Aadhar Card PDF Password के रूप में हम PRAK1998 इस्तेमाल करेंगे. नीचे दी गयी सारणी को देखे.

NamePrakash
Year of Birth1998
PasswordPRAK1998

उदहारण 2:- जैसे कि तनु का आधार कार्ड हमने डाउनलोड कर रखा है और उसकी जन्म तिथि 01/01/2001 है तो उनकी Aadhar Card PDF Password के रूप में हम TANU2001 इस्तेमाल करेंगे. नीचे दी गयी सारणी को देखे.

NameTanu
Year of Birth2001
PasswordTANU2001

उदहारण 3:- जैसे कि रिया (RIA) का आधार कार्ड हमने डाउनलोड कर रखा है और उसकी जन्म तिथि 01/01/2001 है तो उनकी Aadhar Card PDF Password के रूप में हम TANU2001 इस्तेमाल करेंगे. नीचे दी गयी सारणी को देखे.

NameRIA
Year of Birth1992
PasswordRIA1992

नोट:- आधार कार्ड पासवर्ड खोलने के इस तरीके के अलावा, आप ई-आधार कार्ड पासवर्ड के लिए अपने क्षेत्र के 6 अंकों के पिन कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हो.

मान लीजिए, आपके क्षेत्र का पिन कोड 302031 है तो आपके ई-आधार कार्ड पासवर्ड भी 302031 ही होगा.

Download e-Aadhar Card – ई आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप आपने आधार कार्ड का पासवर्ड तो खोलना जानते है, लेकिन अभी तक Download e-Aadhar Card नहीं किया है तो ऐसे में आपको सबसे पहले ये जानना अति आवश्यक है कि ई आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करते हुए आइये समझते है:-

  • सर्वप्रथम, आप UIDAI वेबसाइट के अन्दर myAadhar तब के द्वारा myaadhaar.uidai.gov.in पर जाए.
  • यहाँ आपको होम पेज पर “Download Aadhar” का विल्कप दिखेगा, उस पर क्लिक करे. ये आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर देगा.
आधार कार्ड पासवर्ड क्या है | Check Aadhar Card PDF Password आधार कार्ड पासवर्ड | Aadhar Card PDF Password | aadhaar card pdf password | आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे | आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे खोले | पासवर्ड कैसे पता करे आधार कार्ड का | आधार कार्ड का पासवर्ड | आधार पासवर्ड | आधार कार्ड पासवर्ड खोलें | आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड |
  • नये पेज पर आपको “Aadhaar Number , Enrollment ID , Virtual ID” ये तीन विकल्प दिखाई देंगे. आप किसी एक पर क्लिक करे.
    • Aadhar Number :- इसमें आधार संख्या 12 अंकों की होती है.
    • Enrollment ID :- इसमें एनरोलमेंट आईडी 28 अंकों की होती है.
    • Virtual ID :- इसमें वर्चुअल आईडी 16 अंकों की होती है.
  • For Example; हमने आधार नंबर को चुन लिया. तो यहाँ पर आप अपना आधार नंबर डालिए.
  • आधार नंबर डालने के बाद, कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक कर दे.
  • इतना होते ही, आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा. जिस नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक (जुड़ा) है.
  • आप OTP दर्ज करके “Verify and Download” पर क्लिक का देवे.
  • बस इतना करते ही, आपका ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment