खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें? सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों, अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों के पैन कार्ड खो जाने के बाद वह वापस दूसरा नया पैन कार्ड बनवानें के लिए आवेदन कर देते हैं और रिजल्ट यह निकलता हैं कि उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाता हैं. लेकिन इस आर्टिकल में खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें, के बारें में बात करनें वाले हैं. इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े.

दोस्तों, अगर किसी का पैन कार्ड खो जाता हैं तो हम Emitra पर जाते हैं और Emitra धारक से पूछते है कि हम अपना खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें? लेकिन, ऐसे में कई ई-मित्राधारक को इसकी सही जानकारी पता नहीं होनें के कारण वहाँ से भी निराशा का ही सामना करना पड़ता हैं. लेकिन अगर आप एक ई-मित्राधारक हैं. तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए. क्योंकि ई-मित्र पे ऐसी भी कई कस्टमर आते हैं जिनका पैन कार्ड खो जाता हैं.

पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें

दोस्तों, बता दें, किसी भी व्यक्ति का पैन कार्ड सिर्फ एक बार ही बनता हैं. लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिनकें पास दो पैन कार्ड भी हैं लेकिन दोस्तों, ऐसा जब होता हैं. जब किसी व्यक्ति ने पहलें वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस से अपना पैन कार्ड बनवा रखें हैं. और उनकें पैन कार्ड में आधार कार्ड नम्बर लिंक नहीं हैं. इस स्थिति में ही दूसरा पैन कार्ड बन सकता हैं. लेकिन यहाँ दोस्तों, हम खोया हुआ पैन कार्ड कैसें प्राप्त करें के बारें में बात कर रहे हैं.

अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड खो जाये| तो वापस प्राप्त करतें समय तीन कंडीशन सामनें आ सकती हैं आइये जानते हैं-

  • पैन कार्ड नंबर पता हो|
  • पैन कार्ड नंबर पता नहीं हो|
  • पैन कार्ड नंबर भी पता नहीं हो और पैन कार्ड आधार कार्ड से नहीं बनाया हुआ हो या पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हो|

पैन कार्ड नंबर पता हो तो पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?

दोस्तों, अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड खो जाता हैं यानि उनके सामने ये स्थिति आ जाती है कि उनका पैन कार्ड कही खो चुका है और उनकी Requirement होती है, कि पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?

ऐसे में अगर उनकें पास पैन कार्ड की फोटोकॉपी हो या किसी भी प्रकार से उसकें पास पैन कार्ड नंबर हैं तो उस पैन कार्ड नंबर से आसानी से पैन कार्ड निकाल सकते हैं. यहाँ से आपको आपका पैन कार्ड PDF फॉर्मेट में प्राप्त होगा. जिसे आप किसी भी ई-मित्र की दुकान से प्रिंट करवा सकते हैं|

दोस्तों, पैन कार्ड नंबर से अपना पैन कार्ड निकालनें के लिए निम्न स्टेप फॉलो करनें होंगे. आइये जानते हैं-

  • सबसे पहले आपको गूगल(Google) पर onlineservices.nsdl.com टाइप करना हैं.
  • सबसे पहली वेबसाइट Download e-Pan Card-NSDL पर क्लिक करना हैं.
  • आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर चलें जायेंगे.
  • सबसे पहलें PAN पर सेलेक्ट करें. पैन नंबर डालें.
  • आपका आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा. आधार कार्ड नंबर डालें.
  • अपनें पैन कार्ड में जो जन्म तारीख डाली हुई हैं उसका Birth of Month और Birth of Year डालें.
  • शर्तों पर चेक करें.
  • कैप्चर कोड डालें और submit पर क्लिक करें.
  • submit करते ही आपके सामने आपकें पैन कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर , Mail id और पिनकोड नंबर दिखाई देगा
  • इसके बाद, आपको mail पे या मोबाईल नंबर पर OTP send करना हैं. वो सेलेक्ट करें. और चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
  • Generate OTP पर क्लिक करें.
  • OTP संख्या डालें और submit करें.
  • यहाँ अगर आपके पैन कार्ड को बनें अभी एक महीना ही हुआ हैं और आपका पैन कार्ड खो जाता हैं. सीधा आपका पैन कार्ड पीडीएफ और XML फोर्मेट में डाउनलोड शो हो जायेगा. जिस भी फोर्मेट में आपको आपका पैन कार्ड चाहिए. यहाँ क्लिक करकें डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी ई-मित्र से PVC Card पर प्रिंट करवा सकते हैं.
  • लेकिन अगर आपका पैन कार्ड एक महीनें से पहलें का बना हुआ हैं और वह खो जाता हैं तो इस कंडीशन में आपको नंबर 12 तक आने पर पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. जहाँ क्लिक करके आपको पहलें NSDL को 10 रूपये का पेमेंट करना  होगा. जैसे ही पेमेंट होता हैं. आप सीधा अपना पैन कार्ड पीडीएफ और XML फोर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. फिर इसे आप PVC Card पर प्रिंट करवा सकते हैं.
  • अगर आपका पैन कार्ड UTI पोर्टल से बना हुआ हैं तो आपको pan.utiitsl.com पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जब पैन कार्ड नंबर पता नहीं हो तो पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?

अब दूसरें ऑप्शन के बारें में बात करते हैं. अगर किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नंबर पता नहीं हो| दोस्तों, जैसे हमनें पहलें ये जाना की अगर किसी व्यक्ति के पास पहलें से पैन कार्ड नंबर हैं तो वह आसानी से अपना पैन कार्ड खो जानें के बाद भी प्राप्त कर सकता हैं. लेकिन अगर ऐसा हो किसी व्यक्ति के पास पहलें से अपनें पैन कार्ड की कॉपी नहीं हो तो वह व्यक्ति किस प्रकार अपना पैन वापस प्राप्त कर सकता हैं.

दोस्तों, अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड बना हुआ हैं. और वह खो जाता हैं और उस पैन कार्ड की कोई भी जानकारी कस्टमर को पता नहीं हैं तो आपको सबसें पहलें उस कस्टमर का पैन कार्ड नंबर पता करना होगा. इसकें लिए आपको NSDL की टोल-फ्री नंबर 0141-2366347 और info@nsdl.co.in पर मेल करें. यहाँ आपको  NSDL डिपार्टमेंट की तरफ से कुछ जानकारी ली जाएगी  और आपको आपका पैन कार्ड नंबर बता देंगे. फिर आप ऊपर बताये जिस प्रकार से आपका पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

पैन कार्ड नंबर पता नहीं हो या आधार कार्ड से लिंक नहीं हो

पैन कार्ड नंबर भी पता नहीं हो और पैन कार्ड आधार कार्ड से नहीं बनाया हुआ हो या पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हो तो ऐसी स्थिति में पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?

तीसरी कंडीशन में अगर किसी व्यक्ति का पैन कार्ड खो जाता हैं लेकिन उसे अपने के बारें में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं हैं. NDSL और UTI किसी भी पोर्टल से उस व्यक्ति के पैन कार्ड नंबर नहीं मिल पा रहा हैं तो इस कंडीशन में आपको उस व्यक्ति का नया पैन कार्ड के लिए आवेदन करना हैं. इससें आपका पैन कार्ड तो नहीं बनकें आएगा.

लेकिन आपको उस व्यक्ति के पैन कार्ड नंबर प्राप्त हो जायेगें. फिर आप उनका पैन कार्ड डाउनलोड करनें के लिए ट्राय कर सकते हैं. अगर फिर भी पैन कार्ड डाउनलोड करनें में प्रॉब्लम आती हैं. तो आप उस पैन कार्ड नंबर में फोटो और सिग्नेचर चेंज करकें पैन कार्ड अपडेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. और अपना पेन प्राप्त कर सकते हैं.

आज हमने क्या सीखा?

दोस्तों, आज हमने किसी शक्स का पैन कार्ड खो जाने पर उसे जो Problems का सामना करना पड़ता है, एक नया पैन कार्ड बनाने के लिए, उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ जाना है. यहाँ हमने सबसे पहले जाना कि खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें? खोये हुए पैन कार्ड को प्राप्त करने के लिए हमने 3 स्टेप्स को फॉलो किया है, जो आप जान चुके होंगे, ऊपर दिए हुए 3 स्टेप्स में;

Note:- अगर आपको E-mitra और BANK BC लेना है तो +91-6350376606 पर जरुर कॉल करे. हम आपको सबसे कम Price में राजस्थान की टॉप E-mitra कंपनियों से Emitra दिलाने में मदद करेंगे, साथ ही 24X7 अपना Customer Support भी उपलब्ध कराएंगे. धन्यवाद!!

Leave a Comment