राजस्थान सहयोग योजना | सहयोग योजना आवश्यक दस्तावेज | सहयोग योजना उद्देश्य | सहयोग योजना आवश्यक दस्तावेज | सहयोग योजना आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana | Sahyog Scheme |
सहयोग योजना {Sahyog Yojana}:- राजस्थान सरकार द्वारा समय समय पर अपने राज्य के कमजोर वर्ग (स्थितिगत व आर्थिक) के लोगों के हित के लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू की जाती हैं. सहयोग योजना भी उनमें से एक हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारें में विस्तार से बात करने वाले हैं. अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों को ये पता नही होता हैं कि अपने राज्य में वर्तमान में कौन कौन-सी योजनाएं चल रही हैं. और वह योजना के पात्र होते हुए भी उस योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं.
आज के इस टॉपिक में हम आपको सहयोग योजना क्या हैं, इसके उद्देश्य क्या हैं, सहयोग योजना का कौन कौन लाभ ले सकता हैं, सहयोग योजना के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी तथा सहयोग योजना के लिए आवेदन कैसे करें. इन सभी के बारें में विस्तार से बात करनें वाले हैं.
दोस्तों, आपको बता दें, राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत 07.10.2009 को की थी, इस योजना के तहत BPL परिवार और विधवा महिला की दो कन्याओं की शादी के लिए 51,000 रूपये तक की सहायता राशी लाभार्थी को दी जाती हैं. इसीलिए इस योजना का नाम सहयोग योजना रखा गया हैं.
सहयोग योजना क्या हैं?
राजस्थान सरकार द्वारा 07.10.2009 को बाल विवाह को रोकने के लिए एक योजना बनाई गयी जिससें उनकी आर्थिक मदद भी हो सकें. जिसे शादी सहयोग योजना का नाम दिया गया. इस योजना के तहत राजस्थान के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों और विधवा माता की दो पुत्रीयों को 18 साल बाद शादी के समय कुछ राशी सहयोग के रूप में प्रदान करना हैं. जिससें गरीब परिवारों को अपनी लाड़ली की शादी करनें में कुछ सहयोग प्राप्त हो सकें.
Read More: राजस्थान पालनहार योजना 2022
सहयोग योजना के उद्देश्य क्या हैं?
Sahyog Yojana का महत्त्वपूर्ण उद्देश्य बेटी बेचाओ और बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देना हैं. ताकि बेटियों को बोझ नहीं समझा जाए. इसीलिए सहयोग योजना के तहत लड़की की शादी के समय 51,000 रूपये तक की राशी दी जाती हैं.
सहयोग योजना का लाभ कौन कौन ले सकता हैं?
- आवेदक राजस्थान का मूल-निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए BPL परिवार भी पात्र हैं.
- वे विधवा महिला जिनके परिवार में कोई भी 25 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी पुरुष नहीं हो. वे सहयोग योजना के पात्र होंगे.
- एक पात्र परिवार में से सिर्फ 2 ही कन्याएं आवेदन कर सकती हैं.
सहयोग योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आवेदन-कर्ता का जन-आधार कार्ड
- आवेदन कर्ता का आय प्रमाण-पत्र (INCOME) 50 हजार रूपये वार्षिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए)
- जिस कन्या के लिए आवेदन किया गया हैं.उसका आधार कार्ड
4.जिस कन्या के लिए आवेदन किया गया हैं. जिसकी मार्कशीट - जिस कन्या के लिए आवेदन किया गया हैं. उसका जाति प्रमाण-पत्र
- जिस कन्या के लिए आदेवन किया गया हैं. उसके बैंक खातें की फोटोप्रति
- राशन कार्ड
- जिस लड़की की शादी सहायता के लिए आवेदन किया गया हैं उसका मैरिज सर्टिफिकेट
- 50 रूपये कि स्टाम्प पर एफिडेविट
- विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र
सहयोग योजना के नियम-
- यदि इस योजना में पात्र कन्या आवेदन करती हैं और वह किसी भी शिक्षा संस्थान से शिक्षा प्राप्त नहीं कर रखी हैं. यानि यह निरक्षर हैं. तो उसे सहयोग योजना में सहयोग के तौर पर 21 हजार रूपये की राशी प्राप्त होगी.
- यही इस योजना में पात्र कन्या आवेदन करती हैं और वह किसी भी शिक्षा संस्थान से 10 वीं कक्षा पास कर रखी हैं तो उसे सहयोग योजना से 41 हजार रूपये की राशी प्राप्त होगी.
- यही इस योजना में पात्र कन्या आवेदन करती हैं और वह किसी भी शिक्षा संस्थान से स्नातक कर रखी हैं. तो उन्हें इस योजना की तरफ से 51 हजार रूपये की राशी प्राप्त होगी.
- इस योजना में आवेदन के लिए लाभार्थी कन्या की शादी होने के एक महीनें पहले तथा शादी होने के 6 महीनें बाद तक आवेदन कर सकता हैं.
सहयोग योजना का आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के लिए Emitra से आवेदन किया जा सकता हैं. दोस्तों, आप निम्न step फॉलो करके सहयोग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Step 01:-
सबसे पहले आपको अपने browser (Google Chrome, Mozilla Firefox) में sso टाइप करना हैं|
Step 02:-
अपने emitra में login करने के बाद आपको utility type service पर क्लिक करना हैं.
Step 03:-
utility में आपको sahyog yojna सर्च करना हैं.
Step 04:-
sahyog yojna पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं. आपको third party portal पर redarect करने के लिए ok आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 05:-
Add new benificiary पर क्लिक करें.
Step 06:-
candidate registration details का विंडो दिखाई देगा. यहाँ आपको पूरा नाम, मोबाईल नंबर, login id में आवेदक का आधार कार्ड नंबर, जन्म तारीख और mail id अगर आप डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं यहाँ खाली छोड़ सकते हैं. और नीचे save&next पर क्लिक करें.
Step 07:-
form खुलेगा. आपको आधार नंबर, जन-आधार डालके verify पर क्लिक करना हैं.और सभी डिटेल भरें.
Step 08:-
रेड स्टार वाले सभी कॉलम में जानकारी भरें.
Step 09:-
अपना मूलनिवास की जानकारी भरें तथा अपलोड करें, अपनी बैंक डिटेल अंकित करें. और फॉर्म पूरा भरने के बाद नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके captcha characters डाले और save&next पर क्लिक करें.
Step 10:-
How To apply पर क्लिक करें.
Step 11:-
नीचे दिए ऑप्शन Apply पर क्लिक करें.
Step 12:-
Upload पर क्लिक करें. और फोटो अपलोड करें.
Step 13:-
JPG,JPEG, PNG फाइल में आप 200 kb तक साइज़ में फोटो अपलोड करें.
Step 14:-
family में सबकी जानकारी भरें और ADD पर क्लिक करें.
Step 15:-
सभी फैमिली मेम्बर ADD होने के बाद save&next पर क्लिक करें.
Step 16:-
अपनी category सेलेक्ट करें. जिस श्रेणी से वो सहयोग योजना में पात्र हैं.
Step 17:-
जिस कन्या के लिए आप आवेदन कर रहे हैं. उसकी जानकारी भरें.
Step 18:-
पूरी जानकारी भरने के बाद save&next पर क्लिक करें.
Step 19:-
अगर आवेदन कर्ता अपनी 2 कन्याओं के लिए आवेदन कर रहा हैं. उसकी भी जानकारी भरके save details पर क्लिक करें.
Step 20:-
save details पर क्लिक करने के बाद submit पर क्लिक करें.
Step 21:-
अपने Documents अपलोड करें Affidevit 50 रूपये के स्टाम्प पर बनाकर ही अपलोड करें.
Step 22:-
सभी Documents अपलोड करने के बाद आप I Agree पर क्लिक करें. और sumbit पर क्लिक करें. जैसे ही आप submit पर क्लिक करते हैं. आपका फॉर्म SJE Department में चला जायेगा.
Note:- अगर आपको E-mitra और BANK BC लेना है तो +91-8890002202 पर जरुर कॉल करे. हम आपको सबसे कम Price में राजस्थान की टॉप E-mitra कंपनियों से Emitra दिलाने में मदद करेंगे, साथ ही 24X7 अपना Customer Support भी उपलब्ध कराएंगे. धन्यवाद!!