Caste Certificate Apply Rajasthan 2022 | जाति प्रमाण-पत्र आवेदन 2022 | Jati praman Patra Apply In Rajasthan| How To Apply Caste Certificate in Rajasthan | How To Apply Jati Praman Patra Update In Rajasthan | Caste Certificate form Download | SC ST Caste Certificate Apply Online 2022
Jati Praman Patra Apply in Rajasthan
जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन | जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन | राजस्थान के सभी नागरिक जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जन-जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (SC, ST, OBC) के लोगों को अपनी जाति दर्शानें के लिए जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यता पड़ती हैं. राजस्थान के नागरिक राजस्थान के किसी भी Emitra से अपना जाति प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकते हैं. ई-मित्र पर सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र आवेदन फीस 50 रूपये निर्धारित की हैं. वर्तमान में राज्य का कोई भी नागरिक राजस्थान के किसी भी जिलें में ई-मित्र की मदद से जाति प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकता हैं. जिससे नागरिकों को समय तथा पैसा दोनों बच सकता हैं.
जाति प्रमाण पत्र बनवानें के उद्देश्य
जाति प्रमाण पत्र राज्य में रह रहे सभी नागरिकों को जाति के आधार पर बटता हैं. जिससे सरकार द्वारा जाति के आधार पर घोषित आरक्षण का फायदा जाति के आधार पर सही व्यक्तियों को मिल सकें. तथा संविधान की पालना की जा सकें.
जाति प्रमाण पत्र बनवानें की आवश्यक
राजस्थान सरकार या केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए लागू की गयी हैं. लेकिन सभी कई योजनाओं और सरकारी नोकारियों में जाति के आधार पर छूट दी जाती हैं. इसलिए राजस्थान के सभी नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती हैं. अगर कोई व्यक्ति SC, ST, या OBC जाति से बिलोंग करता हैं. और उसकें पास जाति प्रमाण-पत्र नहीं हैं. तो यह व्यक्ति सरकार डाटा के अनुसार सामान्य वर्ग का माना जायेगा. इसलिए संविधान द्वारा घोषित आरक्षण का फायदा लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैं.
जाति प्रमाण पत्र के उपयोग:-
- सरकारी नौकरियो में जाति प्रमाण पत्र अति आवश्यक हैं.
- स्कूल तथा कॉलेजों में एडमिशन के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं.
- शिक्षा सम्बंधित कई स्कॉलरशिप प्राप्त करनें के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं.
- जमीनों का पट्टा तथा रजिस्ट्री करवानें में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं.
- प्रधानमंत्री उज्जवल भविष्य योजना की पात्रता के आधार पर गैस कनेक्शन लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं.
- जन आधार कार्ड बनावानें में भी जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हैं.
- राज्य तथा केंद्र की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेनें के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं.
जाति प्रमाण पत्र बनावानें की आवश्यक दस्तावेज
जाति प्रमाण पत्र बनवानें के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी|
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आवेदक का फोटो
- मोबाइल नंबर
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- Voter Card
- जमाबंदी की प्रतिलिपि
- जाति का सबूत
How To Caste Certificate Apply Online
जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| वर्तमान समय में सभी जगजी काम ऑनलाइन हो गये हैं. आज के समय नागरिकों को किसी भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगानें की जरूरत नहीं हैं. राजस्थान के किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का कोई भी प्रमाण पत्र, कागज, बिल, अन्य किसी भी प्रकार का सेवाएँ प्रधान करनें के लिए ई-मित्र की स्थापना की गयी हैं. ई-मित्र की सहायता से आसानी से जाति प्रमाण पत्र भी बनाया जाता हैं. निम्न स्टेप की मदद से आप आसानी से जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- जाति प्रमाण-पत्र SC/ST ऑफ लाइन फॉर्म 2022 डाउनलोड _Click Here
- जाति प्रमाण-पत्र OBC ऑफ लाइन फॉर्म 2022 डाउनलोड _Click Here
- जाति प्रमाण-पत्र 2022 का ऑफ-लाइन फॉर्म कैसे भरें?
- पुरानें जाति प्रमाण-पत्र को कैसे अपडेट करें?
- जाति प्रमाण-पत्र में सुधार कैसे करें?
- केंद्र का जाति प्रमाण-पत्र कैसे बनवायें?
जाति प्रमाण पत्र को जन आधार कार्ड से कैसे जोड़े?
जाति प्रमाण-पत्र बनवानें के लिए सबसे पहले Offline Form की आवश्यकता होगी. अपनें जाति प्रमाण-पत्र Offline Form को पूरा भरना होगा. इसमें आपको आपकी सामान्य जानकारी जैसे – आवेदक का नाम,आवेदक का पता, जन्म दिनांक, अपनी जाति, उपजाति, अपनी आय का विवरण (OBC के लिए) , आदि तथा साथ ही दो उत्तरदायित्व व्यक्तियों के साइन की आवश्यक होती हैं. साथ ही अपनी जाति को अपनें क्षेत्र के पटवारी से प्रमाणित करवानें की आवश्यकता होगी. वर्तमान अपडेट के अनुसार राजस्थान के कई राज्यों में जाति प्रमाण पत्र offline form को पटवारी से प्रमाणित करवानें की आवश्यकता नहीं हैं इसकें लिए अपने दादा या पापा के नाम खातादारी जमीन होनी चाहिए.
जाति प्रमाण पत्र बनवानें की प्रक्रिया :-
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए SSO ID की आवश्यक पड़ती हैं. निम्न स्टेप फॉलो करके आप आसानी से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SC/ST जाति वर्ग के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें.
1. sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें|
2. Emitra पर क्लिक करें.
3. Application Type Services पर क्लिक करें.
4. Caste type करके Search करें. और किस जाति का आपको जाति प्रमाण पत्र बनाना हैं. उसे सेलेक्ट करें.
5. आवेदक का जन आधार कार्ड नंबर डालें. अगर आवेदक के पास जन आधार नंबर नहीं हैं तो वह जन आधार रसीद संख्या डाल सकता हैं.
6. जन आधार कार्ड में जुड़े सभी मेम्बर Show होंगे. जिस व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र बनवाना हैं. उसे सेलेक्ट करें और Verify And Fetch Detail पर क्लिक करें.
7. आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. वह OTP डालें.
8. यहाँ आपको आवेदक की पूरी जानकारी जन आधार कार्ड के आधार पर दिखाई जाएगी. अगर कोई गलती हो तो आप आसानी से सुधार सकते हैं.
9. अपनें डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें. यहाँ आपका 50 रूपये का टोकन कटेगा.
10. आपके द्वारा किये गये जाति प्रमाण पत्र Approve हुआ हैं या Reject की जानकारी Service Workflow से देख सकते हैं.
11. जाति प्रमाण पत्र Approve होने पर Utility Type Services पर क्लिक करके सर्च बार में Digital certificate Print सर्च करें.
12. यहाँ आप आवेदन टोकन नंबर डालकर अपना जाति प्रमाण पत्र प्रिंट कर सकते हैं.
इस प्रकार सभी जाति वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाया जा सकता हैं. और प्रिंट किया जा सकता हैं. प्रिंट सर्टिफिकेट का सरकार द्वारा निर्धारित राशी 20 रूपये हैं.
नोट :-जाति प्रमाण पत्र बनाते समय निम्न बातो का ध्यान रखना जरूरी हैं.
- जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जन आधार कार्ड होना जरूरी हैं.
- जाति प्रमाण पत्र बनाते समय सभी डॉक्यूमेंट Pdf फोर्मेट में अपलोड करनें हैं.
- जाति प्रमाण पत्र बनाते समय डॉक्यूमेंट फाइल साइज़ 2 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- जाति प्रमाण पत्र प्रिंट करनें से पहलें डिजिटल साइन वेरीफाई करें. इसके लिए आप Foxit Reader 9.0 डाउनलोड कर सकते हैं.