आधार के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें | Book Online Aadhar Card Appointment | आधार कार्ड सुधार के लिए अपॉइंटमेंट कैसे करें | आधार में सुधार अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें 2022 | आधार कार्ड नामांकन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें | book appointment for adhar update online | aadhar card appointment kaise book kare | aadhar card appointment online
आधार के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना (Online Aadhar Card Appointment):- दोस्तों, आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की एक मजबूत आईडी बन चुकी है, क्यूंकि आज के समय आधार कार्ड के बगैर कोई भी बड़े से बड़ा काम अटक सकता है. इसीलिए देश के लगभग प्रत्येक नागरिक ने आधार कार्ड बनवा रखा है, लेकिन कभी ना कभी आधार कार्ड में कुछ ना कुछ अपडेट जरुर करना पड़ता है, जैसे कि आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, फोटो इत्यादि बदलने के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर (आधार नामांकन केंद्र) पर जाना पड़ता है.
कई बार लोगो के पास आवश्यक समय नहीं होता और उन्हें आधार कार्ड में कुछ ना कुछ अपडेट कराना पड़ता है तो ऐसे में उन्हें Aadhar Enrollment Center जाना पड़ता है, लेकिन आधार एनरोलमेंट सेंटर पर कई लोग आधार बनवाने/अपडेट करवाने आये रहते है. ऐसे में उन्हें अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ता है. इसके लिए Online Aadhar Card Appointment Book करना सबसे अच्छा निर्णय माना जाता है.
- इसे पढ़े:- Aadhaar Agency Registration कैसे करे
Book Online Aadhar Card Appointment
आधार के लिए Online Appointment बुक करना बहुत आसान प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का तहत, आप कुछ ही समय में आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए Online Aadhar Card Appointment Book कर सकते हो. और हाँ, बुक अपॉइंटमेंट करने की ये प्रक्रिया बिलकुल फ्री है.
जब आप अपना आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर लोगे तो आधार एनरोलमेंट सेंटर (आधार नामांकन केंद्र) पर जाकर अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल करवा सकते हो, तथा शेड्यूल किये गये समय पर जाकर तुरंत अपना आधार कार्ड अपडेट करवा/बनवा सकते हो, चाहे वहां पर कितनी भी भीड़ क्यों ना हो?
आधार के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट इन कामों के लिए ले सकते है?
आधार के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नीचे बताये गये कार्यों के लिए लिया जा सकता है, जो निम्नलिखित इस प्रकार है:-
- नया आधार कार्ड बनवाने के लिए
- नाम अपडेट के लिए
- मोबाइल नंबर अपडेट के लिए
- जन्म तिथि अपडेट के लिए
- पता अपडेट के लिए
- ईमेल आईडी अपडेट के लिए
- लिंग अपडेट के लिए
- बायोमेट्रिक जानकारी (फोटो + फ़िंगरप्रिंट + आइरिस) अपडेट के लिए
आधार के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?
सम्पूर्ण भारत देश में आधार कार्ड बनवाने वाली संस्था UIDAI ने आधार के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा प्रदान की है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि “आधार सेवा केंद्र जाने के दौरान अपने समय की बचत करना”,, जिससे सटीक समय पर पहुंचकर आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हो/नया आधार के लिए आवेदन कर सकते हो.
- Step 1:- सर्वप्रथम, UIDAI (यूआईडीएआई) पोर्टल पर जाये.
- Step 2:- यहाँ My Aadhaar टैब में “Book an Appointment” का ऑप्शन दिखेगा, पर क्लिक कर दे.
- Step 3:- “Book an Appointment” पर क्लिक करने से आपके समय देशभर में उपलब्ध कई आधार सेवा केन्द्रों की सूची दिखाई देगी.
- Step 4:- आप ड्रॉप डाउन में जाकर अपनी सिटी (लोकेशन) का चयन करे.
- Step 5:- फिर “Proceed to book Appointment” को चुन ले.
- Step 6:- यहाँ New Aadhaar या Aadhaar update में से किसी एक को चुने.
- Step 7:- फिर नीचे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और कैप्चा कोड को भरे.
- Step 8:- अंत में, “Generate OTP” कर क्लिक करे दे.
- Step 9:- आपके मोबाइल नं. पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करे और फिर “Verify” पर क्लिक करे.
- Step 10:- वेरीफाई करने के बाद, अपनी अपॉइंटमेंट जानकारी जैसे कि राज्य का नाम, शहर का नाम, आधार सेवा केंद्र, और भाषा को चुने और Next पर क्लिक कर दे.
- Step 11:- आगे, अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करे, साथ में प्रूफ की भी जानकारी प्रदान करे. फिर Next पर क्लिक कर दे.
- Step 12:- फिर अपना टाइम स्लॉट (जिस समय आधार सेवा केंद्र जाए) सेलेक्ट करे और नेक्स्ट को चुने.
दोस्तों, इसके बाद, आपका Online Aadhar Card Appointment Book हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज भी आ जायेगा. उस समय में लिखा होगा कि कितने बजे पर, किस आधार सेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने के लिएय जाना है. आप अपॉइंटमेंट किये गये समय पर जाकर आधार सेवा केंद्र में जाकर उस मेसेज को दिखाकर तुरंत अपना काम करवा सकते हो. आप अपने खुद के लिए आधार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हो या परिवार के किसी सदस्य के लिए या फिर दोस्त के आधार में अपडेट/बनवाने के लिए भी Online Aadhar Card Appointment Book कर सकते हो.
Read This Post:-