ई-मित्र कमीशन (Emitra Commission):- ई-मित्र पर बहुत सी सेवाएँ दी हुई हैं. जिसका यूज करके एक ई-मित्राधारक नागरिकों को सेवाएँ प्रदान करता हैं. इसके बदलें उसे कमीशन मिलता हैं, उसे ही Emitra Commission कहते है. लेकिन आपको बता दें, हर सर्विस का अलग अलग कमीशन होता हैं. ई-मित्र पर ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन करकें आप ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं.
Emitra को कितना कमीशन मिलता हैं?
दोस्तों, ई-मित्र चलाने वाले को Emitra Commission उसकी कैटेगरी के आधार पर दिया जाता हैं. और यह कैटेगरी उसकें द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन पर डिपेंड करती हैं. आगे हम इसकें बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे. लेकिन उससे पहलें हम ये जान लेते हैं एक ई-मित्र को कमीशन किस हिसाब से प्राप्त होता हैं. ई-मित्र में एक की-ओस्क धारक को उसकें द्वारा किये गये काम के बाद बनें कमीशन में से TDS और Security Amount की राशी काटकर शेष बची राशी को कैटेगरी वाइज प्रतिशत में काटकर कीओस्क के ई-मित्र वॉलेट में डाल दी जाती हैं. प्रदेश के सभी ई-मित्र का कमीशन 1 से 8 तारीख के बीच डाला जाता हैं.
अगर कोई ई-मित्रधारक किसी अन्य LPS से हो और वह बाद में किसी दूसरी LSP में अपना Emitra Migrate करवाता हैं, तो सबसें पहलें वाले महीनें में उसका कमीशन पहले उसकें पुरानें कीओस्क कोड पर जायेगा. फिर उसकें बाद उस कमीशन को उसकें दूसरें या नये कीओस्क कोड पर डाला जायेगा. इसलिए ऐसे कीओस्क को हाल ही में Migrate होके LSP चेंज की हैं. उनका कमीशन बिना कुछ किये 10 से 15 तारीख तक आता हैं.
यह भी पढ़ें:-
- How to Install Mantra Device
- How to Apply Rajasthan Tarbandi Yojna 2022
- how to Apply Madhumakkhi Palan Anudan Yojana
Emitra Commission कैसे चेक करें?
अपनें Emitra Commission चेक करनें के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करनें होंगे. इन स्टेपों को फॉलो करकें आप अपनें ई-मित्र से मिलनें वाले कमीशन के बारें में आसानी से पता कर सकते हैं. साथ ही ये भी पता कर सकते हैं. कि किस सर्विस से उन्हें कितना कमीशन प्राप्त हुआ हैं. तो आइये जान लेते हैं-
ई-मित्र का कमीशन के बारें में आप 2 तरीकों से पता कर सकते हैं.
जन सुचना पोर्टल से-
जन सुचना पोर्टल की मदद से आप अपनें Emitra Commission के बारें में पता कर सकते हैं. साथ ही आप आपके द्वारा किये गये सभी महीनों के ट्रांजेक्शन के बारें में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करनें होंगे.
- जन सुचना पोर्टल से अपनें कमीशन की जानकारी प्राप्त करनें के लिए आपको Google पर जन सुचना पोर्टल टाइप करना होगा.
- योजनाओं के लाभार्थी आप्शन का चयन करें.
- Emitra ऑप्शन का चयन करें.
- Know about your E-Mitra Kiosks पर क्लिक करें.
- अपना कियोस्क कोड डालें.
अपना कियोस्क कोड डालने के बाद आपको यहाँ कियोस्क की पूरी जानकारी शो होगी.अधिक जानकारी/Get More पर क्लिक करें. यहाँ आपको आपके द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन शो होंगे. जिन पर क्लिक करकें आप उस ट्रांजेक्शन पर कितना कमीशन मिलेगा जान सकते हैं.
Note:- अगर कोई व्यक्ति अपने आधार में लिखें एड्रेस से अलग जगह पर रेंट पर दुकान लेके ई-मित्र (Emitra) खोलना चाहता हैं. तो उसे New Emitra Id लेनें के लिए रेंट एग्रीमेंट देना होगा. तथा साथ ही New Emitra id लेते समय जो आप पुलिस वेरिफिकेशन दस्तावेजों के साथ दोगें. वह 6 महीनें से पुराना नहीं होना चाहिए.
राजस्थान के किसी भी जिलें में ई-मित्र लेनें के लिए हमें अभी कॉल करें:- 8890002202
SSO ID से कैसें Emitra Commission कैसे चेक करें?
Emitra Commission का पता करनें का दूसरा तरीका हैं अपनी sso id से अपनें Emitra Commission के बारें में कैसे पता करें. इसकें लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना पड़ेगा.
- अपनी sso id ओपन करें.
- Emitra Reports पर क्लिक करें.
- OTP भेजकर या फिंगरप्रिंट लगाकर अपनी Emitra Reports को खोल सकते हैं.
- Send anyway पर क्लिक करें.
- Report पर क्लिक करें.
- Commission Report पर क्लिक करें.
- Service Wise Kiosk Commission Share Report पर क्लिक करें.
- जिस महीनें का कमीशन पता करना हैं. वह महिना सेलेक्ट करें. और जिस भी Formet में आपको रिपोर्ट चाहिए उस पर क्लिक करें. आप यहाँ PDF, XL,Word, HTML इन चारों ही Formet में Emitra Commission रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं.
- जैसें ही आप क्लिक करते हैं आपके सामनें कमीशन रिपोर्ट शो हो जाएगी. यहाँ आपको जो आपनें ट्रांजेक्शन किया हैं और उन ट्रांजेक्शन पर आपको कितना कमीशन मिला, LSP को कितना कमीशन मिला. तथा कितना TDS काटा गया और कितना Security Amount काटा गया. ये सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- जैसा की आप देख रहे हैं. यहाँ टोटल कमीशन के साथ ही कितना TDS Deduct किया गया और Security Amount Deduct हुआ. कि जानकारी दिखाई गयी हैं. तथा कैटेगरी वाइज कियोस्क के वॉलेट में कितना कमीशन डाला गया हैं. तथा कियोस्क वर्तमान में किस कैटेगरी में हैं ये भी दिखाया गया हैं.
दोस्तों, इस प्रकार आप Emitra Reports में जाकर अपनें Emitra Commission के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Note:- अगर आपको E-mitra और BANK BC लेना है तो +91-8890002202 पर जरुर कॉल करे. हम आपको सबसे कम Price में राजस्थान की टॉप E-mitra कंपनियों से Emitra दिलाने में मदद करेंगे, साथ ही 24X7 अपना Customer Support भी उपलब्ध कराएंगे. धन्यवाद!!