आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें | How to Link Aadhaar with Pan Card

how to link aadhaar with pan card | how to link pan card with aadhar card | how to link pan with aadhar | how to link pan card to aadhar card | how to link aadhar with pan | आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें | पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें | आधार कार्ड पैन कार्ड कैसे लिंक करें |

आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करना (Link Aadhaar with Pan Card):- दोस्तों, आधार कार्ड को भारतीय निवासियों की प्राथमिक आईडी के रूप में पहचान मिली हुई है. आज के समय में व्यक्ति के हर छोटे – बड़े काम से आधार कार्ड जुड़ा है, इसीलिए आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करना भी उन्ही कामों में से एक काम है, क्यूंकि अगर आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ जुड़ा नहीं होगा तो अमुख व्यक्ति अपना इनकम टैक्स रेतुर्न नहीं पायेगा.

साथ ही, अगर 50,000 रूपये या उससे अधिक धन राशि का बैंकिंग ट्रांजेक्शन नहीं कर पायेगा. इन सभी कामों को मध्यनजर रखते हुए आपको आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करना बहुत अनिवार्य है. आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना बहुत ही आसान सरल प्रक्रिया है, और भारत सरकार ने ऐसा करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएँ भी प्रदान की है, जिनके बारे में आप यहाँ जानने वाले हो |

ई-फाइलिंग वेबसाइट के द्वारा आधार को पैन कार्ड से लिंक करना

Linking PAN with Aadhaar Through e-filing Website:-अगर आप ई-फाइलिंग वेबसाइट की मदद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने की सोच रहे हो तो निम्नलिखित तरीको का पालन करके आप Online Link Aadhaar with Pan Card (आधार और पैन को साथ लिंक) कर सकते हो.

  • स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको इनकम टैक्सई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना है.
  • स्टेप 2: फिर फॉर्म में अपना पैन और आधार कार्ड नंबर दोनों दर्ज करे.
  • स्टेप 3: अपने आधार कार्ड में जो नाम है उसे दर्ज करे.
  • स्टेप 4: अगर आपने आधार कार्ड पर सिर्फ जन्म वर्ष (DD/MM/YY) का उल्लेख है तो आपको बॉक्स में सही को चिन्हित करना है.
  • स्टेप 5: अब इसे वेरीफाई करने के लिए दिए गये Verify Code को दर्ज करे.
  • स्टेप 6: “Link Aadhaar” विकल्प का चयन करे.
  • स्टेप 7: इसके बाद, एक पॉप-अप में सन्देश दिखाई देगा कि आपका आधार आपके पैन के साथ जुड़ चुका है.
  • स्टेप 8: अगर व्यक्ति नेत्रहीन है तो OTP के लिए अनुरोध कर सकता है. OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.

SMS के माध्यम से आधार को पैन से लिंक करना

SMS के माध्यम से आधार को पैन से लिंक करना:- SMS के माध्यम से आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करने के लिए निम्नलिखित तरीको का पालन कीजिए.

  • स्टेप 1: सबसे पहले एक फॉर्मेट में मेसेज लिखें.
  • स्टेप 2: फिर UIDPAN<12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर> <10 डिजिट का पैन कार्ड नंबर> लिखें.
  • स्टेप 3: इसे अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से 567678 या 56161 पर मेसेज भेज देवे.
  • स्टेप 4: मान लीजिए आपका आधार नंबर 967755325067 और आपका पैन नंबर UVXYZ6789T है तो मेसेज में ये टाइप करना है “UIDPAN 967755325067 UVXYZ6789T”. फिर इस सन्देश को 567678 या 56161 पर भेज दे.

यह भी पढ़ें:-

आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करने के लिए, सुधार करने की सुविधा:-

दोस्तों, आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करना चाहते हो तो बता दे, आधार और पैन कार्ड तभी लिंक (link Aadhaar with Pan Card) हो पाएंगे. जब आपके सभी दस्तावेजों की जानकारी एक दूसरे के साथ मेल खाती हो. अगर आपके आधार नाम और पैन कार्ड में लिखे नाम दोनों में थोड़ी सी भी स्पेलिंग मिस्टेक (वर्तनी गलती) हो तो ऐसे में आपका आधार पैन कार्ड के साथ नहीं जोड़ा जायेगा.

अगर आप आधार कार्ड में नाम/पता/उम्र इत्यादि का बदलाव करना चाहते तो UIDAI की वेबसाइट पर जाए तथा पैन कार्ड में नाम/पता/उम्र इत्यादि में बदलाव करना चाहते हो तो NSDL पोर्टल पर जाये. निम्नलिखित तरीको का पालन करके आप इनमें बदलाव कर सकते हो:-

  • स्टेप 1: NSDL वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड की जानकारी को सही कर सकते है
  • स्टेप 2: NSDL वेबसाइट का ये वेब पेज आपको वहां पहुंचा देगा जहाँ से आप नाम सुधार के लिए आवेदन कर सकते हो.
  • स्टेप 3: अपनी पैन जानकारी को बदलने के लिए हस्ताक्षरित डिजिटल दस्तावेज़ जमा करे और एक मेल पर NSDL द्वारा आपके ईमेल पते पर बदलाव की गयी जानकारी की पुष्टि करके अपने पैन को आधार कार्ड से जोड़ सकते हो.
  • स्टेप 4: अगर आप आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करना चाहते हो तो https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/update पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5: ये आपको UIDAI के वेब पेज पर ले जायेगा और यहाँ आप अपना आधार नंबर दर्ज करे और कैप्चा को भरे.
  • स्टेप 6: इसके बाद, ये आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज देगा.
  • स्टेप 7: अगर आप सिर्फ अपने नाम की स्पेलिंग (वर्तनी) में बदलाव करना चाहते हो तो OTP से काम चल जायेगा.
  • स्टेप 8: अगर आप नाम के आलावा, लिंक, पता, जन्म तिथि जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में बदलाव करना चाहते हो तो आवश्यक दस्तावेज भी सबमिट करने होंगे.
  • स्टेप 9: UIDAI के द्वारा आपको सामग्री की पुष्टि होते ही आपका आधार पैन कार्ड से जुड़ जायेगा.

आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक (Link Aadhaar with Pan Card) करने का महत्व:

दोस्तों, आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक (Link Aadhaar with Pan Card) करने का बहुत ही महत्व है. जिसके निम्नलिखित कारण इस प्रकार से है:-

1. जो पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उन्हें भारत सरकार ने 31 दिसम्बर 2019 के बाद से निष्क्रिय कर दिया है. अतः पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है.

2. अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर सकते.

3. पैन कार्ड आधार से लिंक होने के कारण, आपको भविष्य में आप पर लगाये गये सभी टैक्स का एक संक्षिप्त जानकारी प्राप्त होता रहेगा.

संबंधित सवाल (FAQs)

सवाल: अगर किसी के पास आधार नहीं है. ऐसे में क्या वो अपना टैक्स रिटर्न ई-फाइल कर सकता है?

जवान: जी हाँ, वो टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकता है, लेकिन ये प्रोसेस तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक उसका आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ सफलतापूर्वक नहीं जोड़ा जाता.

सवाल: किसी NRI व्यक्ति को ई-फाइल करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी?

जवाब: जी नहीं, किसी भी NRI व्यक्ति को ई-फाइल करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

सवाल: अगर किसी व्यक्ति की आय, टैक्स योग्य सीमा से कम है तो क्या उसे अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरुरी है?

जवाब: जी हाँ, अगर किसी भी व्यक्ति की आया, टैक्स योग्य सीमा से कम है तो उसे पैन को आधार से लिंक करना जरुरी है. अन्यथा, इसे रद्द कर दिया जायेगा.

सवाल: आधार को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कब नहीं होगा?

जवाब: अगर व्यक्ति निम्नलिखित शर्तों का पालन करता है तब,
⦁ व्यक्ति NRI होना चाहिए.
⦁ या फिर भारत में रहने वाला विदेशी नागरिक होना चाहिए.
⦁ व्यक्ति की उम्र 80 वर्ष से अधिक हो.
⦁ व्यक्ति जम्मू-कश्मीर, मेघालय और असम का निवासी होना चाहिए.

Popular Posts

Leave a Comment