हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में एसएसओ आईडी क्या होती हैं, sso id kaise banate hain, और sso id से हम क्या क्या काम कर सकते हैं के बारें में बात करने वाले हैं! इसके साथ ही हम sso id से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी जो एक sso user को पता होनी चाहिए! जैसे- sso id registration kaise kare, sso id कितने प्रकार की होती हैं, sso id kaise banaye, citizen sso id kya hain, business sso id kya hain, business sso id kaise banaye, govt. sso id kya hain,
govt. sso id kaise banaye, एसएसओ आईडी भूल गये तो कैसे पता करें, एसएसओ आईडी का password भूल गये तो कैसे पता करें, एसएसओ आईडी me adhar no. kaise change kare आदि! इन तमाम टॉपिक पर आज हम बात करनें वाले हैं.
एसएसओ आईडी क्या है?
परिभाषा – SSO की फुल फॉर्म (SSO Full Form) Single Sign-On हैं यानि जहाँ हमें राजस्थान सरकारी की सभी योजनाओं, सरकारी नौकरीयों तथा सरकारी सर्विसेज हमें एक ही जगह उपलब्ध करवा सकें यानि मैं यू कहू SSO राजस्थान सरकार का वो माध्यम हैं जिससे राजस्थान सरकार एक ही जगह से सभी योजनाओं को संचालन कर सकती है. अगर हम sso को सरल भाषा में कहें तो SSO एक प्रकार का मॉल हैं क्योंकि जिस प्रकार एक मॉल में हमें सभी प्रकार की चीजें एक ही छत्त के नीचे मिल जाती हैं.
ठीक उसी प्रकार, sso भी हमें एक ही पोर्टल के जरिये. हमें सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरीयों के फॉर्म, छात्र व् छात्राओं की स्कालरशिप के फॉर्म, मजदूर कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, पेंशन फॉर्म, यानि सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ आप sso के जरिये ले सकते हैं.
यानि sso एक ऐसा माध्यम है जिससे राजस्थान सरकार अपने 100 से भी अधिक विभाग SSO के माध्यम से ऑनलाइन नागरिकों को अपनी सेवाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं.
एसएसओ आईडी कितने प्रकार की होती है:-
मुख्यत: SSO ID तीन प्रकार की होती हैं.
- Citizen
- Bussinees
- Government
1. Citizen SSO ID:–
Citizen sso id राजस्थान के सभी नागरिको के लिए होती हैं| citizen sso id का मतलब नागरिक एसएसओ आईडी होता हैं.
Citizen SSO ID कि मदद से आप बिना ई-मित्रा के भी सभी प्रकार के कार्य जैसें- जाति प्रमाण पत्र, मूल-निवास, स्कालरशिप फॉर्म, सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म, जन-आधार कार्ड, चिरंजीवी बीमा रजिस्ट्रेशन आदि कार्य बिना किसी शुल्क के नि:शुल्क कर सकते हैं.
Citizen sso id बनानें के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
Citizen SSO ID जन- आधार कार्ड, फेसबुक, और mail id कि मदद से बनायीं जा सकती है.
2. Business SSO ID:-
Business SSO ID बनानें के लिए आपको BRN(Business Registration Number) नंबर कि जरूरत होती हैं. यह SSO ID व्यापारियों के लिए होती हैं.
3. Government SSO ID:-
Government एसएसओ आईडी बनानें के लिए सिर्फ नम्बर की जरूरत होती हैं. आप Citizen एसएसओ आईडी को भी Government SSO ID में बदल सकते है. यह सिर्फ राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के लिए होती हैं.
अब हमनें यहाँ तक समझनें की कोशिश कि SSO ID क्या होती है, SSO ID कितने प्रकार की होती है और SSO ID किस प्रकार से काम करती हैं. अब हम New SSO ID बनानें के Process के बारें में बात करते हैं-
New SSO ID बनानें के लिए हमें सबसे पहले Google पर SSO Login टाइप करना है. Rajasthan Single Sign On (88) पर क्लिक करना.
इसके बाद हमें Login और Registration 2 आप्शन दिखाई देते है.
हमें Registration के आप्शन पर क्लिक करना है.
SSO ID हम कितनें प्रकार से बना सकते हैं वो तीन आप्शन दिखाई देते है, हमें Citizen पर क्लिक करना हैं.
Please select an option for Registration पर क्लिक करके आप SSO I कैसे बनाई जाती है, का विडियो भी देख सकते हों. जिससे आप एक आईडिया हो जायेगा कि आप sso id कैसे रजिस्टर कर सकते हैं. या आप विडियो नही देखना चाहते हैं. तो आप सीधे जिसकी भी सहायता से sso id बनानी हैं जैसे:- जन-आधार कार्ड या भामाशाह, फेसबुक और google(mail) इनमें से आपके पास जो भी हो उसकी सहायता से sso id बना सकते हैं. जैसें हम mail कि सहायता से एक sso id बनाके दिखाते हैं-
Please select an option for Registration पर क्लिक करके आप SSO I कैसे बनाई जाती है, का विडियो भी देख सकते हों. जिससे आप एक आईडिया हो जायेगा कि आप sso id कैसे रजिस्टर कर सकते हैं. या आप विडियो नही देखना चाहते हैं. तो आप सीधे जिसकी भी सहायता से sso id बनानी हैं जैसे:- जन-आधार कार्ड या भामाशाह, फेसबुक और google(mail) इनमें से आपके पास जो भी हो उसकी सहायता से sso id बना सकते हैं. जैसें हम mail कि सहायता से एक sso id बनाके दिखाते हैं-
स्टेप 1.
एसएसओ आईडी बनानें के बाद हमें sso प्रोफाइल अपडेट करना बहुत जरूरी है. अपनी sso प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आपको sso में login होना पड़ेगा और सिंपल व्यू के ऊपर क्यूब आक्रति वाले बटन पर क्लिक करना है. और यहाँ आपको change photo, update profile, change password, my notes, my docs, my favourites, feedback और my e-mail का आप्शन मिलते हैं. अगर आपको अपनी sso id में फोटो चेंज करना चाहते हैं तो चेंज फोटो आप्शन पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी कि फोटो चेंज कर सकते हैं. अगर आप अपनी sso id में मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड नंबर, अपना नाम जन्म तारीख, अपना एड्ड्रेस और अपनी mail id जो भी आपको अपडेट करना हैं वो कर सकते हैं.
अब हमनें sso id कैसे बनाई जाती हैं इसकें बारे में भी जान लिया हैं, लेकिन आपको अगर कभी ऐसा हो कि हम जो sso id बनाये हैं और हमें sso id याद नही हैं. मैं यहाँ sso id के पासवर्ड कि बात नहीं कर रहा हूँ. यहाँ अभी sso id कि बात हो रही है. इस स्थिति मैं हम ये पता आसानी से पता कर सकते है, कि इनकी पहले से ही इनकी sso id बनी हुयी है. और किस नाम से इनकी sso id बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:-
- How to Install Mantra Device
- How to Apply Rajasthan Tarbandi Yojna 2022
- how to Apply Madhumakkhi Palan Anudan Yojana
एसएसओ आईडी भूल गये अब कैसे पता करें-
एसएसओ आईडी आप भूल गये हैं और आपको ये पता नही हैं कि हमारी एसएसओ आईडी किस नाम से बनी हुई है और आप new sso id बनानें कि कोशिश करते हैं लेकिन वहां यह मेसेज आता हैं कि इनकी sso id पहले ही बनी हुई है. इस स्थिति में आपको निम्न step फॉलो करने हैं-
- सबसे पहले आपको google पर sso login टाइप करना है.
- इसके बाद आपको I Forgot my Digital Identity (SSOID). Click Here पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप I Forgot my Digital Identity (SSOID). Click Here पर क्लिक करते हैं आपको यहाँ ऊपर forgot password or forgot sso id दो आप्शन दिखाई देंगे. आपको दूसरें आप्शन forgot ssoid पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप forgot ssoid पर क्लिक करते है. इसके बाद आपको यह सेलेक्ट करना पड़ेगा कि आपकी ssoid किस प्रकार कि थी जैसे- citizen, udyog या govt. sso id आपकी sso id किस केटेगरी में हैं वो सेलेक्ट करे.
- अगर आप citizen sso id forgot करना चाहते हैं तो आप जन-आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, फेसबुक, google(mail), twitter और मोबाईल नंबर के आधार कार्ड अपनी sso id को सर्च करते है.
- अगर आपने udyog sso id बना रखी थी और आप sso id भूल गये हैं तो आप इसे udhyog aadhar no. और BRN(business registration number) के आधार पर अपनी sso id को सर्च कर सकते है.
- अगर आप govt. sso id बना रखे हो और आप अपनी govt. sso id भूल जाते हैं तो आप उसे सिर्फ नंबर की सहायता से सर्च कर सकते है.
- अगर आप किसी भी कि भी सहायता से अपनी sso id के बारें में पता करना चाहते हैं तो जानकारी submit करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP के जरिये एक मैसेज में आपको आपकी sso id प्राप्त हो जाएगी.
जैसें हमनें जाना कि अगर आप sso id भूल जाते हो तो आप किस प्रकार से sso id के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन अगर आप उस sso id का पासवर्ड भूल जाते हो तो आप sso पोर्टल पर जाकर I Forgot my Password. Click Here पर क्लिक करके आप अपने sso id के पासवर्ड पता कर सकते है.
सबसे पहले आपको I Forgot my Password. Click Here पर क्लिक करना हैं. उसके बाद, आपको ऊपर Forgot Password और Forgot sso दो आप्शन दिखाई देंगे. आपको सबसे पहले वाला आप्शन Forgot Password सेलेक्ट करके आपको अपनी sso id डालनी है. इसके बाद, आप अपना रजिस्टर मोबाईल नंबर, रजिस्टर mail id और आधार नंबर या vid नंबर से आप अपनी sso id का पासवर्ड पता कर सकता हैं.
इसके बाद आपका पासवर्ड आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर मैसेज के जरिये मिल जायेगा. फिर चाहे आप अपने हिसाब से अपना एसएसओ आईडी पासवर्ड change कर सकते है.
ध्यान देनें योग्य महत्त्वपूर्ण बाते-
- अगर कोई व्यक्ति अपने sso id में किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड नंबर डला हुआ है या आपसे गलती से किसी other व्यक्ति के आधार कार्ड नंबर डल जाते है, तो आप उस आधार कार्ड को अपनी sso id से हटा नही सकते है. इस स्थिति में आपको अपनी id डिलीट ही करवानी पड़ेगी और दूसरा कोई आप्शन नहीं है.
- अगर कोई व्यक्ति एक या एक से अधिक sso id बना रखा हैं तो उन्हें वो marge कर सकते हो या आप एक को deactive कर सकते हो.
- अगर कोई व्यक्ति अपनी sso id का पासवर्ड भूल जाता हैं और उसकी sso id में मोबाईल नंबर और mail id जुड़ा हुआ नहीं हैं तो इस स्थिति में आप अपनी sso id के पासवर्ड forgot नहीं कर सकते है. इसके लिए उसे अपनी sso id में mail id या मोबाईल नंबर जुड़वाना पड़ेगा.
- अपनी sso id में mail id और मोबाईल नंबर जुड़वाने के लिए आपको sso कि हेल्पडेस्क (4. helpdesk.sso@rajasthan.gov.in / 0141-2925554,55) पर mail करके आपको अपनी sso id में मोबाईल और mail करवा सकते हैं.
Note:- अगर आपको E-mitra और BANK BC लेना है तो +91-8890002202 पर जरुर कॉल करे. हम आपको सबसे कम Price में राजस्थान की टॉप E-mitra कंपनियों से Emitra दिलाने में मदद करेंगे, साथ ही 24X7 अपना Customer Support भी उपलब्ध कराएंगे. धन्यवाद!!