Aadhaar Card Date Of Birth Change Kaise Kare | आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज कैसे करे

Aadhaar Card Date Of Birth Change Process | आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज कैसे करे | आधार कार्ड मे जन्म दिनांक बदलने का तरीका | Aadhaar Card DOB Change kaise kare | Date Of Birth Change in Aadhaar Card

Aadhaar Card Date Of Birth Change:- दोस्तों, आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा संचालित एक जरुरी पहचान पत्र है, जिसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छुपी होती है. आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा बनवाया जाता है. देश में आधार कार्ड को बनवाना अनिवार्य कर रखा है. आधार कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र (Aadhar Card Enrollment Centre) पर जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा.

अगर आपने भी आधार कार्ड बनवा रखा है और किसी कारणवश, आपके आधार कार्ड में जन्म दिनांक गलत हो जाता है तो आप Aadhaar Card Date Of Birth Change Process के बारे में जानना चाहते हो तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे. यहाँ पर हम आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज कैसे करे, के बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे है.

लेखआधार कार्ड मे जन्म दिनांक कैसे चेंज करे
उद्देश्यआधार कार्ड मे संशोधन
वर्ष2022
आधिकारिक वेबसाईटUidai.gov.in

आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज (Aadhaar Card DOB Change) करवाने के जरूरी दस्तावेज

अगर आपने (लाभार्थी) आधार कार्ड बनवा रखा है और बाद में, आप Aadhaar Card DOB Change करवाना चाहते हो तो नीचे हम कुछ जरुरी दस्तावेजों के बारे में बता रहे है, जिनकी मदद से आप आसानी से आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज करवा सकते हो.

  • पेन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10 वी की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड क्या है? (Aadhaar Card Date Of Birth Change)

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की एक विशिष्ट पहचान दर्ज करने के लिए बनाया गया एक जरुरी दस्तावेज है, जिसमें नागरिकों की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी जैसे; नाम, पता, जन्म तिथि जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, रिलेशनशिप स्टेट्स इत्यादि दर्ज करके आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है.

आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते है. अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपके आधार कार्ड में दर्ज सभी जानकारी सही और सटीक होनी चाहिए. अगर आपके आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती है तो उसे तुरंत ठीक करे. अगर आप ऑनलाइन माध्यम से Aadhaar Card Date Of Birth Change (आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज) करना चाहते हो तो लेख के साथ बने रहे.

आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज कैसे करे (Aadhaar Card Date Of Birth Change)

दोस्तों, अगर आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हो चाहे आधार कार्ड में जन्म दिनांक ही गलत क्यों ना हो. ऐसे में आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज करने की नीचे बताई सभी स्टेप्स को फॉलो करे:-

Aadhaar Card Date Of Birth
  • Login पर क्लिक करने के बाद, ये आपको एक नये पेज पर भेज देगा. इस पेज में आधार नंबर दर्ज करके, इसके बाद, केप्चा कोड दर्ज करके, Send OTP पर क्लिक करे.
  • इतना होने के बाद, आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक है. उस पर एक OTP प्राप्त होगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद, आप Login पर क्लिक करे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • Login पर क्लिक करने के बाद, ये आपको एक नये पेज पर भेज देगा. यहाँ आप आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज करने के लिए Update Aadhaar Online पर क्लिक करे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • Update Aadhaar Online पर क्लिक करने के बाद, एक और नया पेज खुलेगा. इस नए पेज में आपको आधार कार्ड में भाषा, नाम, जन्म दिनांक, लिंग, पता इत्यादि चेंज करने के आप्शन दिखाई देंगे.
  • आप Date Of Birth के ऑप्शन को चुन लेवे.
  • इसके बाद, आपको नीचे में Proceed To Update Aadhaar का आप्शन दिखाई देगा. आप इस पर क्लिक कर देवे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करने के बाद, आपके आधार कार्ड में जो वर्तमान जन्म दिनांक है, वह देखने को मिल जाएगी. इसके नीचे आपको नयी जन्म दिनांक दर्ज करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगी.
  • आप नयी जन्म दिनांक सही से दर्ज कर ले, जो आप आधार कार्ड में चेंज करना चाहते है.
  • इसके बाद, आप View Details & Upload Document पर क्लिक करे.
  • आधार कार्ड में DOB चेंज करने के लिए आपको कोई एक वेध डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) सेलेक्ट करके अपलोड करना होगा.
  • इतना होने के बाद, आप नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • Next पर क्लिक करने के बाद, स्क्रीन पर आपको एक डायलोड बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आप जो जन्म दिनांक चेंज कर रहे हो, क्या ये कन्फर्म है. इसे कन्फर्म करने के लिए Okey पर क्लिक करे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • जैसे ही आप Okey पर क्लिक करोगे, आपको कुछ शर्तें देखने को मिल जाएगी. आप इन्हें सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर दे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • Next पर क्लिक करने बाद, आप Terms (शर्तें) को सेलेक्ट करके Make Payment पर क्लिक कर देवे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • Make Payment पर क्लिक करने के बाद, अब आपको Choose a payment option देखने को मिलेगा. आप अपनी सुविधानुसार, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, Paytm नेट बैंकिंग किसी भी पेमेंट आप्शन को चुनकर, 50 रूपये का भुगतान कर देवे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद, आपको स्क्रीन पर Download Acknowledgement का आप्शन देखने को मिलेगा. यहाँ से आप इसे Download भी कर सकते हो.
  • इसके बाद, आप Go To Dashboard पर क्लिक कर दे.
Aadhaar Card Date Of Birth
  • कुछ इस प्रकार से, आप ऑनलाइन घर बैठे Aadhaar Card Date Of Birth Change कर सकते हो.

Aadhaar Card Date Of Birth Change Related Questions

दोस्तों, आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज कराने से सम्बन्धित आपके मन में कई सवाल होते है. अगर आप भी Aadhaar Card Date Of Birth Change से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हो तो इन सभी सवालों पर एक नजर जरुर डालो.

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करवाने मे कितने दिन लगते है?

आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज करवाने में 12 घंटे से लेकर 7 दिनों का समय लगता है, लेकिन कई बार आधार कार्ड अपडेट होने में 90 दिन यानि 3 माह का समय भी लग जाता है. अगर 90 दिन में भी आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं होता है तो फिर इसे निरस्त (रिजेक्ट) कर दिया जाता है.

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक चेंज करने मे कितने रुपये लगते है?

दोस्तों, अगर आप खुद ही ऑनलाइन UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज करते हो तो इसमें आपको 50 रूपये ऑनलाइन भुगतान करने होंगे. वहीँ अगर आप emitra सेवा केंद्र पर जाकर Aadhaar Card Date Of Birth Change करवाते हो तो इसमें आपको लगभग 100 रूपये भुगतान करने होंगे.

आधार कार्ड मे जन्म दिनांक कितनी बार चेंज करवा सकते है?

पहले आधार कार्ड में कितनी भी बार जन्म दिनांक चेंज करवा सकते थे, लेकिन अब नये निर्देशों के मुताबिक, आधार कार्ड में जन्म दिनांक सिर्फ और सिर्फ 1 बार ही चेंज हो सकती है. इसीलिए जब भी आधार कार्ड में जन्म दिनांक चेंज करवाओ तो सोच समझकर ही करवाओ.

आधार कार्ड कितनी बार बनवा सकते है?

एक लाभार्थी (नागरिक) का जीवन में सिर्फ और सिर्फ एक बार ही आधार कार्ड बन सकता है. लाभार्थी चाहे तो समय समय पर उसमें अपडेट जरुर करवा सकता है, जैसे:- फोटो अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, एड्रेस अपडेट, DOB अपडेट इत्यादि.

आधार कार्ड मे नाम, पता ओर जन्मतिथि चेंज करवाने के लिए कितने रुपये लगते है?

आधार कार्ड में नाम पता और जन्मतिथि इत्यादि को चेंज करवाने में ऑनलाइन माध्यम से तो 50 रूपये का भुगतान होगा और अगर emitra सेवा केंद्र पर जाकर इनको चेंज करवाते हो तो आपको 100 रूपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें:-

हमने क्या सीखा?

दोस्तों, लेख के अंत में हम सिर्फ आपसे इतना कहना चाहेंगे कि हमने आपको आधार कार्ड मे जन्म दिनांक कैसे चेंज कैसे करे Aadhaar Card Date Of Birth Change Kaise Kare की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है. अगर आप भी आपने आधार कार्ड में जन्म दिनांक में चेंज करना चाहते हो तो लेख को फॉलो करके आसानी से कर सकते हो.

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. साथ ही, Aadhaar Card Date Of Birth Change Kaise Kare से सम्बन्धित किसी का सवाल का जवाब जानने के लिए कमेंट जरुर करे. हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! जय हिंदी! आपका दिन शुभ हो.

इसी प्रकार की Emitra से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दूसरे ब्लॉग New Emitra पर भी जाए एक बार.

Leave a Comment