How To Scholarship Form Online 2022 Rajasthan | स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

Rate this post

How to apply for scholarship online form | Scholarship Form Apply Online 2022 | online scholarship status | स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन | Scholarship Apply Now

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करवानें के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गयी | इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (SC, ST, OBC CASTE) के छात्र छात्राओं को उनकी शिक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति सहायता राशी प्रदान की जाती हैं|

Rajasthan Scholarship Scheme 2021-22

Scholarship Yojna वैसे तो सभी राज्यों में जारी हैं लेकिन Rajasthan Scholarship Scheme के तहत राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के ही छात्र-छात्रा योजना के पात्र होंगे| राजस्थान राज्य के सभी अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्रा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम हैं| वह छात्र-छात्रा Rajasthan Scholarship योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| जो विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं या अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर आसानी से कर सकते हैं|

Rajasthan Scholership योजना 2022 की पात्रता

  • राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लिए सिर्फ राजस्थान के स्थायी निवासी ही पात्र होंगे.
  • इस योजना के तहत राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जाति के ही छात्र- छात्रा पात्र होंगे.
  • राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करनें वाले वे छात्र- छात्रा जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से बिलोंग करते हैं उनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए|
  • राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करनें वाले वे छात्र- छात्रा जो अन्य पिछड़े वर्ग (OBC Category) से बिलोंग करते हैं उनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए|
  • राजस्थान स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने वाले छात्र- छात्रा राज्य सरकार द्वारा सरकारी या किसी निजी स्कूल अथवा कॉलेज के छात्र- छात्रा होनें चाहिए|

Rajasthan Scholarship योजना 2022 हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जन आधार- कार्ड
  • आवेदक का मूल-निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
  • आवेदक की SSO ID
  • परिवार के मुखिया का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक की गतवर्ष की मार्कशीट

यह भी पढ़ें:-

Rajasthan Scholarship योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?

राजस्थान में लगभग सभी योजनाओं का लाभ लेनें के लिए SSO को माध्यम बनाया गया हैं. राजस्थान में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेनें के लिए आवेदनकर्ता के पास अपनी एक SSO ID होनी चाहिए. जिसे राजस्थान का कोई भी नागरिक बिना किसी शुल्क के आसानी से बना सकता हैं. How to Create SSO ID | SSO ID कैसे बनाये|

Rajasthan Scholarship Scheme राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करनें के लिए कोई भी छात्र-छात्रा दो माध्यम अपना सकते हैं.

  1. ई-मित्र के माध्यम से,
  2. अपनी SSO ID के द्वारा,

ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म भरनें के लिए 50 रूपये का टोकन कटेगा. तथा अपनी खुदकी सेल्फ SSO ID से राजस्थान स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म भरनें पर किसी भी प्रकार का कोई टोकन नहीं कटता हैं.

निम्न स्टेप फॉलो करके आप भी आसानी से अपनी खुदकी SSO ID बना कर स्वम् राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सबसे पहलें आपको गूगल पर SSO Login टाइप करना हैं| तथा अपनी SSO ID डालकर लॉग इन करना हैं|

अपनी SSO ID में लॉग इन होनें के बाद आपको “Citizen Apps” पर क्लिक करना हैं और “Other Apps” पर क्लिक करके आपको SCHOLARSHIP(SJE) पर क्लिक करें|

“New Application” पर क्लिक करकें अपनी Jan Aadhaar डिटेल अपडेट करें. और सबमिट करें.

New Application पर क्लिक करकें दी गयी जानकारी भरें और 10th मार्कशीट के रोल नंबर और पास Year डालें.

अपनी फीस की रसीद और Last Year की मार्कशीट अपलोड करें और सबमिट करें. इस प्रकार आप राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नोट:- अपनी स्कॉलरशिप आवेदन को समय समय पर चेक करते रहिये. क्योंकि यह आवेदन Auto Verify पर होता हैं अगर फॉर्म में किसी प्रकार का Objection आता हैं और उसे 15 दिन के भीतर सही नहीं किया गया तो आपका आवेदन Auto Reject हो जायेगा. इसलिए SJE से प्राप्त किसी भी प्रकार के Massage को नजरअंदाज नहीं करें.

इसी प्रकार की Emitra से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दूसरे ब्लॉग New Emitra पर भी जाए एक बार.

दोस्तों, आपको हमारे ब्लॉग Aadhar Card Check पर सरकारी योजनाओं और Emitra Form PDF से जुड़ी मजबूत जानकारी देखने को मिल जाएगी. साथ ही, Emitra और सरकारी योजनाओं से जुड़े लगभग सभी Form Download करने के लिए भी सुविधा प्रदान की है. यहाँ से आप Lifestyle & Health केटेगरी वाली सामग्री भी पढ़ सकते हो.

Leave a Comment

https://aadharcardcheck.com/