Mukhyamantri Rajshri Yojana:- प्यारें दोस्तों, आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा 1 जून 2016 को लागू की गयी मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारें में बतानें वाले हैं. जिस प्रकार सरकार की हर योजना का कोई ना कोई उद्देश्य होता हैं. ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या हैं, Mukhyamantri Rajshri Yojana के क्या उद्देश्य हैं, इस योजना का लाभ कौन ले सकता हैं, राजश्री योजना के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यता पड़ेगी आदि इन सभी बिंदुओं पर आज हम चर्चा करने वाले हैं.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना [Mukhyamantri Rajshri Yojana] क्या हैं?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार की एक योजना या प्रयास हैं. जिसे 1 जून 2016 को पूरें प्रदेश में लागू किया गया था. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सभी बालिकाओं को जन्म से उनकी शिक्षा प्राप्ति तक सरकार की तरफ से सहयोग किया जायेगा. ताकि बालिकाओं को बोझ न समझा जाए. इस योजना का प्रयास कन्या भ्रूण हत्या को रोकना हैं.
इस योजना के तहत अब तक करीब 15 लाख से अधिक परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं. ऐसे परिवार जिनकी समाज में आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति हैं. तथा कुछ रूढ़िवादी सोच के कारण बालिकाओं को इस समाज में आने से रोकने का प्रयास करते हैं. इसलियें राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना बनाई हैं. ताकि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं. वह अपनी बिटिया की परवरिस अच्छे से कर सकें. तथा उन्हें अच्छी शिक्षा दिलवा सकें.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ क्या हैं?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में राजस्थान के किसी भी जिलें में रहनें वाले परिवार आवेदन कर सकतें हैं. लेकिन उन्हें इस योजना से क्या क्या लाभ प्राप्त होनें वाले हैं. आइये जानतें हैं-
इस योजना में कन्या के जन्म से लेकर जब तक वह 12वीं कक्षा तक की शिक्षा, तथा उसकें अच्छे बुरे के लिए उसके माता-पिता को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती हैं. यह राशी उन्हें अलग-अलग किश्त के रूप में बिटिया के सीधे खातें में ट्रांसफर की जाती हैं. कन्या के जन्म के समय प्रथम किश्त के तौर पर 2500 रूपये दिए जाते हैं. इसके एक साल बाद 2500 रूपये उनके टीकाकरण के समय तथा स्कूल में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये की राशी दी जाती हैं.
कक्षा 5 पास करने के बाद 5000रूपये दिए जाते हैं.इसके बाद 9th पास करने पर 11000 रूपये की राशी तथा 12वीं कक्षा पास करने पर 25000 रूपये दिए जाते हैं. इस प्रकार कन्या से जन्म से लेकर उनकें 12th पुरे 50,000 रूपये की सहायता राशी आवेदन करता अभिभावक को दी जाती हैं.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता-
- इस योजना का लाभ लेनें के लिए सबसे जरूरी बात तो यह हैं कि वह राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी हैं.
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ केवल उन्हीं बालिकाओं को दिया जायेगा. जिनका जन्म सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना से पंजीकृत किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ हो.
- राजश्री योजना का लाभ लेनें वाले परिवार की आय 1लाख 20 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 पुत्रियों को ही मिलेगा. अगर किसी माता-पिता के आवेदन के बाद तीसरी संतान होती हैं. तो तीसरी संतान पर केवल 2 किश्त तक ही लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन करनें के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज होनें जरूरी हैं.
- जन-आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- आय-प्रमाण पत्र
- सरकारी अस्पताल या किसी जननी सुरक्षा योजना से पंजीकृत किसी प्राइवेट हॉस्पिटल का एडमिट कार्ड
- आवेदन का एक फोटो
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- जन्मी कन्या का जन्म प्रमाण-पत्र
- बैंक पास बुक
- शपत-पत्र
- आवेदन फॉर्म
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:-
- राजश्री योजना का लाभ लेनें के लिए आपके पास जन-आधार कार्ड होना जरूरी हैं. अगर आपके पास जन-आधार कार्ड नहीं हैं. तो ऐसी स्थिति में आपको प्रथम किश्त की राशी तो प्राप्त हो जाएगी. लेकिन दूसरी किश्त आपको जब ही प्राप्त होगी. जब आपके पास जन-आधार कार्ड हो.
- इस योजना का लाभ लेंने के लिए आपको उपरोक्त सभी दस्तावेज अपनें आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवायें.
- यदि किसी परिवार में दो कन्याओं का जन्म हो चूका हैं. और एक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाने वाले परिवार में जन्मी तीसरी कन्या भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं.
- शिशु स्वास्थ्य कार्ड और ममता कार्ड में लगातार शिशु के टीके लगवाएं जाने पर ही दूसरी किश्त मिलेगी|
- तीसरी किश्त का लाभ बालिका के शिक्षा प्राप्त करने पर ही दिया जायेगा. अगर बालिका की शिक्षा बीच में ही रुक दी गयी हैं. तो ऐसी स्थिति में तीसरी व चोथी किश्त के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की आवेदन प्रक्रिया:-
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पात्रता के अनुसार सभी दस्तावेज अपने आंगनबाड़ी केंद्र या सरकारी अस्पताल में जमा करवाना होगा. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में आपको स्वघोषित शपत-पत्र भी लगाना होगा. जिसमें आपको यह घोषणा करनी हैं. कि मेरी 2 ही जीवित संतान हैं. तथा उनका जन्म किस अस्पताल में हुआ हैं. कितनी तारीख को हुआ हैं. ये सभी विवरण आपको शपत-पत्र में देना होगा. साथ ही आपको उपरोक्त्त दस्तावेज संलग्न करना होगा. और आपकी आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवाना होगा. हर दूसरी किश्त के लिए भी आप सैम प्रोसेस फॉलो करें.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए 50 हजार रूपये की राशी 6 किश्तों में दी जाएगी. जो निम्न प्रकार से हैं.
- कन्या के जन्म पर 2500 रुपये
- कन्या के एक वर्ष बाद टीकाकरण होने पर 2500 रुपये
- स्कूल में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये
- 5वीं कक्षा पास कर 6th में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
- कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
- 12वीं कक्षा में पास होनें पर 25000 रुपये
राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर
नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
आधिकारिक साइट | wcd.rajasthan.gov.in/ Rajshree.aspx |
टोलफ्री नंबर (Helpline number) | 18001806127, 0141-5196302,5196358 |
प्रोत्साहन राशि | 50000/- (6 किश्त में) |
लाभार्थी | लड़कियां (Only girl child) |
Note:- अगर आपको E-mitra और BANK BC लेना है तो +91-8890002202 पर जरुर कॉल करे. हम आपको सबसे कम Price में राजस्थान की टॉप E-mitra कंपनियों से Emitra दिलाने में मदद करेंगे, साथ ही 24X7 अपना Customer Support भी उपलब्ध कराएंगे. धन्यवाद!!